Advertisement

Subhash Chandra Bose Quotes: सुभाषचंद्र बोस के अनमोल और क्रांतिकारी विचार, जो भर देते हैं जिंदगी में जोश

नई दिल्लीः सुभाष चंद्र बोस को लोग प्यार से नेताजी भी कहकर बुलाते हैं। भारत को स्वतंत्र कराने में इनके योगदान को कभी भुलाया नहीं जा सकता है। अंग्रेजों से भारत को मुक्त कराने के लिए इन्होंने अलग तरह से लड़ाई लड़ी। आजाद हिंद फौज का गठन इसी लड़ाई का एक हथियार था। तुम मुझे […]

Advertisement
Subhash Chandra Bose Quotes: सुभाषचंद्र बोस के अनमोल और क्रांतिकारी विचार, जो भर देते हैं जिंदगी में जोश
  • January 23, 2024 2:51 pm Asia/KolkataIST, Updated 11 months ago

नई दिल्लीः सुभाष चंद्र बोस को लोग प्यार से नेताजी भी कहकर बुलाते हैं। भारत को स्वतंत्र कराने में इनके योगदान को कभी भुलाया नहीं जा सकता है। अंग्रेजों से भारत को मुक्त कराने के लिए इन्होंने अलग तरह से लड़ाई लड़ी। आजाद हिंद फौज का गठन इसी लड़ाई का एक हथियार था। तुम मुझे खून दो, मैं तुम्हें आजादी दूंगा, जैसे नारों से उन्होंने स्वंतत्रता संग्राम की लड़ाई को युवाओं से जोड़ने की कोशिश की। उनकी जयंती के अवसर पर जानेंगे उनके ऐसे ही कुछ क्रांतिकारी विचारों के बारे में।

1. एक इंसान किसी विचार के लिए मर सकता है, लेकिन वह विचार उसकी मृत्यु के बाद हजारों लोगों की जिंदगी में अवतरित होगा।

2 . शाश्वत नियम याद रखें- अगर आप कुछ पाना चाहते हैं, तो आपको कुछ खोना पड़ेगा।

3. जिसके अंदर ‘सनक’ नहीं होती, वह कभी महान व्यक्ति नहीं बन सकता।

4. आशा की कोई न कोई किरण होती है, जो हमें कभी जिंदगी से भटकने नहीं देती।

5. अन्याय और गलत से समझोता करने से बड़ा कोई अपराध नहीं है।

6. उच्च विचारों से कमजोरियां दूर होती हैं। हमें हमेशा उच्च विचार पैदा करते रहना चाहिए।

7. वक्त से पूर्व की परिपक्वता अच्छी नहीं होती, चाहे वह किसी वृक्ष की हो या व्यक्ति की और उसकी हानि आगे चल कर भुगतनी ही होती है।

8. सफलता की नींव हमेशा असफलता से ही है।

9. अगर आपको किसी के सामने कुछ वक्त के लिए झुकना भी पड़े तो वीरों की तरह झुकना।

10. अगर जीवन में संघर्ष न रहे, किसी भी भय का सामना न करना पड़े, तो जीवन का आधा स्वाद ही खत्म हो जाता है।

यह भी पढ़ें – http://Apple Side Effects: ज्यादा सेब खाना से हो सकती हैं कई दिक्कतें, जानें आप भी तो नहीं कर रहे ये गलती?

Advertisement