नई दिल्ली: कल नवरात्रि का आखिरी दिन है. ऐसे में पूरे देश में पूजा-पाठ व आराधना के जरिये देवी माँ को प्रसन्न किया जा रहा है. भक्तजन माता रानी से जीवन में खुशहाली की कामना कर रहे हैं. शक्ति आराधना के सभी दिन बेहद खास मानें जाते हैं. इन दिनों में पुरोहित व ज्योतिषी सुख, समृद्धि एवं शांति के कई उपाय बता रहे हैं. आज हम आपको कपूर से जुड़े ऐसे उपाय बताएंगे जिनसे आपके जीवन में सुख-समृद्धि आएंगी।
कपूर आपके घर में सुख-समृद्धि का आगमन करता है. बता दें कि कपूर की महक में नकारात्मक ऊर्जा को हटाकर सकारात्मक ऊर्जा लाने की चमत्कारी शक्ति होती है. कपूर आपके आस-पास के वातावरण व माहौल को शुद्ध कर देता है.
1. सबसे पहले आपको बता दें कि आर्थिक तंगी की समस्या को दूर करने के लिए नवरात्रि में कपूर से देवी मां की आरती करना काफी शुभ व फलदायक होता है. शक्ति आराधना के इन दिनों में आप नित्य सुबह कपूर को जलाकर इसकी धूप दें और इसे पूरे घर में घुमाएं।
2. अब बात उन लोगों की जिनकी लगातार कोशिशों व कड़ी मेहनत करने के बाद भी अपने काम में कामयाबी नहीं मिल रही और कोई न कोई रुकावट लगातार समस्या बन रही है तो आप नवरात्रि के दिनों में एक चांदी की कटोरी ले आएं और इस कटोरी में कपूर व लौंग को जलाकर पूरे घर में अच्छे से हवा दे दें .
3. अगर पैसा आपके हाथ में नहीं टिक रहा हो या फिर आपके फिजूल के खर्चे बढ़ रहे हैं. काफी वक्त से कहीं फंसा हुआ पैसा मिलने के आसार नजर नहीं आ रहे हों तो आप आज से ही एक मां दुर्गा को गुलाब के फूल में कपूर जलाकर अर्पित करना शुरू कर दें.
(Disclaimer: यहां दी गई जानकारी ज्योतिष व लोक मान्यताओं पर आधारित है. इस खबर में शामिल सूचना और तथ्यों की सटीकता, संपूर्णता के लिए इनख़बर किसी भी प्रकार की पुष्टि नहीं करता है.)
प्रकाश झा द्वारा निर्देशित वेब सीरीज आश्रम 2020 में बॉबी देओल मुख्य भूमिका में नजर…
भव्य महाकुंभ के मेले दुनियाभर से श्रद्धालु पहुंचते हैं। इस दौरान त्रिवेणी संगम पर आस्था…
उत्तर प्रदेश के इटावा में एक किशोर को जबरन किन्नर बनाने का मामला सामने आया…
गृह मंत्री शाह ने कांग्रेस अध्यक्ष के इस्तीफा मांगने वाली मांग का भी जवाब दिया।…
परीक्षा पे चर्चा 2025' के लिए रजिस्ट्रेशन कराने के इच्छुक छात्र 14 जनवरी 2025 तक…
जेपीसी इस बिल पर सभी सियासी दलों के प्रतिनिधियों के साथ गहन चर्चा करेगी। बताया…