November 14, 2024
Advertisement
  • होम
  • अध्यात्म
  • गणेश चतुर्थी पर 10 साल बाद बन रहा ये ख़ास योग, जानें मुहूर्त
गणेश चतुर्थी पर 10 साल बाद बन रहा ये ख़ास योग, जानें मुहूर्त

गणेश चतुर्थी पर 10 साल बाद बन रहा ये ख़ास योग, जानें मुहूर्त

  • WRITTEN BY: Riya Kumari
  • LAST UPDATED : August 27, 2022, 9:03 pm IST
  • Google News

नई दिल्ली : इस साल गणेश चतुर्थी का महापर्व ख़ास रहने वाला है. करीब दस साल बाद इस बार गणेश चतुर्थी पर एक विशेष संयोग बनने जा रहा है. इस संयोग में भगवान गणेश की विधिवत पूजा-अर्चना करने से आपकी सभी मनोकामानाएं जल्द पूरी होंगी. साथ ही भगवान गणेश की विशेष कृपा भी आप पर बनी रहेगी. तो आइये जानते हैं क्या है वो विशेष संयोग.

क्या है शुभ संयोग?

हर साल भाद्रपद माह के शुक्ल पक्ष की चतुर्थी तिथि को गणेश चतुर्थी मनाई जाती है. इसे विनायक चतुर्थी भी कहा जाता है. इस साल गणेश चतुर्थी 31 अगस्त के दिन मनाई जाएगी. इस दिन भगवान गणेश के भक्त उनकी प्रतिमा घर लाकर उनकी घर में स्थापना करते हैं. ज्योतिषविद श्रीपति त्रिपाठी कहते हैं कि इस साल गणेश चतुर्थी पर एक ऐसा दुर्लभ संयोग बनेगा, ठीक उसी प्रकार जैसा भगवान गणेश के जन्म के समय बना था. ज्योतिषविद की मानें तो ग्रहों का ऐसा अद्भुत संयोग आज से करीब 10 साल पूर्व साल 2012 में बना था. गणेश पुराण में भी बताया गया है कि भगवान गणेश का जन्म भाद्रपद के शुक्ल पक्ष की चतुर्थी के दिन के समय हुआ था. उस दिन का शुभ दिवस बुधवार था. इस साल भी यही संयोग बन रहा है. इस साल भी भाद्र शुक्ल चतुर्थी तिथि बुधवार को दिन ही पड़ रही है.

इस साल ख़ास है गणेश चतुर्थी

उदिया कालीन चतुर्थी तिथि और मध्याह्न व्यापिनी चतुर्थी होने से 31 अगस्त को विनायक चतुर्थी का व्रत-पूजन सर्वमान्य होगा. इस शुभ संयोग में गणपति की पूजा करना भक्तों के लिए कल्याणकारी रहेगा. गणेश की पूजा-पाठ से जो भी विघ्न-बाधाएं आ रही हैं, वो दूर हो जाएंगी और लाभ मिलेगा. गणेश चतुर्थी पर रवि योग भी बन रहा है, ठीक वैसे जैसा कि 10 वर्ष पहले भी था.

शुभ मुहूर्त

अमृत योग: सुबह 07 बजकर 05 मिनट से लेकर 08 बजकर 40 मिनट तक
शुभ योग: सुबह 10 बजकर 15 से लेकर 11 बजकर 50 मिनट तक

बिहार में अपना CM चाहती है भाजपा, नीतीश कैसे करेंगे सियासी भूचाल का सामना

Tags

विज्ञापन
विज्ञापन
विज्ञापन

शॉर्ट वीडियो

विज्ञापन

लेटेस्ट खबरें

विज्ञापन
विज्ञापन