नई दिल्ली. सोमवार के दिन भगवान शिव की पूजा-अराधना की जाती है. माना जाता है कि अपने भक्तों से प्रसन्न होकर भोलेनाथ उनपर कृपा बरसाते हैं और सारे संकट हर लेते हैं. इसलिए कहा जाता है कि अगर कम समय में मन के अनुसार फल चाहते हैं तो शिव जी की पूजा अराधना और पूजा करें. शिव शंकर भगवान की पूजा करने से व्यक्ति को कई जन्मों के फल की प्राप्ति होती है. कहा जाता है कि अगर सोमवार को शिव जी की पूजा सही विधिविधान के साथ की जाए तो निश्चित ही मन की सभी इच्छाएं पूर्ण होती हैं.
सोमवार पूजा के लिए जरूरी सामग्री
सोमवार की सुबह नहा धोकर पूजा की तैयारी करें. शिव जी की उपासना के लिए तांबे का लौटा, तांबे का पात्र, दूध, अर्पित किए जाने वाले वस्त्र, चावल, अष्टगंध, दीपक, तेल, रुई, धूपबत्ती, धतूरा, चंदन, अकुआ के फूल, बिल्वपत्र, मिठाई, फल, जनेऊ, पान, पंचामृत और दक्षिणा एकत्रित कर लें.
सोमवार के दिन ऐसे करें पूजा
सोमवार के दिन पूजा के लिए सूर्योदय से पहले उठकर स्नान करें, फिर शुद्ध वस्त्र धारण कर शिव भगवान का पंचोपचार अथवा पोडषोचार पूजन करें. इस दौरान अन्न ग्रहण न करें. साथ ही क्रोध, काम, कॉफी, चाय पर पूरी तरह नियत्रंण रखें. पूरे दिन ॐ नम: शिवाय का जाप करते रहें.
ध्यान रखें कि शिव भगवान की पूजा के दौरान हमेशा उत्तर की ओर चेहरा रखें क्यों कि पूर्व में उनका मुख, पश्चिम में पृष्ठ भाग और दक्षिण में वाम भाग होता है. वहीं शिव जी की पूजा से पहले मस्तक पर चंदन या भस्म का त्रिपुंड लगाएं. पूजन से पहले शिव लिंग पर जो भी चढ़ा है उसे साफ कर दें. शिव चालिसा, शिव स्तोत्र, शिव तांडव, शिव महिम्र और शिव भजन का श्रद्धापूर्वक वाचन करें.
केएल राहुल को दिल्ली कैपिटल्स ने 14 करोड़ रुपये में अपनी टीम में शामिल किया…
धोखाधड़ी और रिश्वतखोरी मामले में गौतम अडानी के खिलाफ अमेरिका में गैर जमानती वारंट जारी…
बिहार के बेगूसराय में रविवार को संभल में हुई घटना पर केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह…
लखनऊ सुपर जायंट्स (LSG) ने पंत को 27 करोड़ रुपये में खरीदकर इतिहास रच दिया।…
एआर रहमान की वाइफ सायरा बानो ने तलाक को अपनी चुप्पी तोड़ है और कुछ…
संभल में रविवार को जामा मस्जिद का सर्वे करने गई टीम पर पथराव की घटना…