नई दिल्ली. शिव भगवान भोलेनाथ के पूजन का विधान सोमवार के दिन बताया गया है. मान्यता है कि शंकर भगवान अगर भक्त की अराधना से प्रसन्न हो गए तो उसके सभी संकट छीनकर जीवन में सुख-शांति का आशिर्वाद देते हैं. शिव जी को प्रसन्न करना भी आसान है इसलिए ही भगवान को भोलेनाथ पुकारा जाता है. शास्त्रों में कहा गया है कि अगर कोई व्यक्ति पूरे विधि विधान के साथ शिव जी की पूजा और व्रत करते हैं उन्हें मनचाही इच्छाओं की प्राप्ति होती है. सोमवार के दिन पूजा से विवाह संबंधित परेशानियां भी टल जाती हैं. अगर आप भी किसी तरह की समस्या से गुजर रहे हैं तो हम आपको बता रहे हैं सोमवार पूजा विधि. शिव जी की इस विधि से अराधना के बाद आपकी किस्मत पलट जाएगी.
पहले जानिए सोमवार की पूजा के लिए जरूरी सामग्री
सोमवार की सुबह जल्दी उठकर स्नान कर लें और साफ सुथरे कपड़े पहन लें. भोलेनाथ की पूजा के लिए तांबे का पात्र, दूध, अर्पित किए जाने वाले कपड़े, चावल अष्टगंध, रुई, तेल, दीपक, धूपबत्ती, चंदन, अकुआ के फूल, बिल्वपत्र, मिठाई, जनेऊ, फल, पंचामृत, पान और दक्षिणा एकत्रित कर लें.
जानिए क्या है सोमवार की शिव भगवान की पूजा विधि
सोमवार के दिन विधि अनुसार शिव जी की पूजा-अराधना के लिए सुबह स्नान के बाद भोलेनाथ का पंचोपचार या पोडषोचर पूजा करें. पूजन के दौरान किसी भी तरह का अन्न न ग्रहण करें. इसके साथ ही चाय, कॉफी जैसे पेय से बचकर रहें. अपने क्रोध पर काबू रखें और पूरे दिन ॐ नम: शिवाय का जाप करते रहें.
भोलेनाथ की पूजा से पहले उनके मस्तक पर भस्म या चंदन का त्रिपुंड लगाएं. पूजा से पहले जो भी शिवलिंग की अच्छी तरह साफ कर दें. पूजा के दौरान खास ध्यान रखें कि आपका चेहरा हमेशा उत्तर दिशा की ओर होना चाहिए क्योंकि पूर्व में शिव जी का मुख, पश्चिम में पृष्ठ भाग और दक्षिण में वाम भाग बताया गया है. सोमवार के दिन शिव चालिसा, शिव तांडव, शिव स्तोत्र और शिव भजन का वाचन करें.
फैमिली गुरु: नवरात्रि में शक्ति साधना के लिए है खास योग, जानिए चमत्कारी और अचूक उपाय
रांची से एक हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है, जहां अब बेटियों और…
झारखंड के रांची से एक चौंकाने वाला मामला सामने आया है। साइबर स्कैमर्स ने राष्ट्रपति…
शक्तिमान फेम अभिनेता मुकेश खन्ना अक्सर अपने विवादित बयानों के कारण चर्चा में रहते हैं।…
आज का दिन कुछ राशियों के लिए बेहद शुभ साबित होने वाला है। सूर्य की…
बॉलीवुड के जाने-माने अभिनेता रितेश देशमुख आज 17 दिसंबर को अपना 44वां जन्मदिन मना रहे…
केंद्र सरकार आज संसद में 'एक राष्ट्र, एक चुनाव' बिल पेश करने जा रही है।…