नई दिल्ली: Somvati Amavasya 2018: सोमवती अमावस्या इस बार 16 अप्रैल, सोमवार को पड़ रहा है. खास बात यह है कि इस बार सोमवती अमावस्या के दिन चार शुभ संयोग बन रहे हैं और इन खास संयोग की वजह से इस बार सोमवती अमावस्या के दिन आप धन की प्राप्ति करने के साथ अपने जीवन की बाधाओं को भी दूर कर सकते हैं. सोमवती अमावस्या के दिन पड़ने वाले ये खास संयोग हैं वैशाख मास, सोमवती अमावस्या, सर्वार्थसिद्धि योग और अश्विन नक्षत्र. सोमवती अमावस्या के दिन कुछ खास उपाय करके आपकी सारी परेशानियां दूर हो सकती हैं.
दरअसल वैशाख मास में भगवान शिव और विष्णु के लिए खास माना जाता है और इस बीच आने वाले सोमवती अमावस्या का भी खास महत्व है. वहीं सर्वार्थसिद्धि योग के दौरान किए गए सभी काम तुरंत फलदायी होते हैं. इसके अलावा सर्वार्थसिद्धि योग के दौरान भगवान गणेश की पूजा करने से ज्ञान और बुद्धि की प्राप्ति होती है.
सोमवती अमावस्या के दिन करें ये उपाय
सोमवती अमावस्या के इस खास अवसर पर इन दिन सुबह सूर्य निकलने से पहले उठे और स्नान आदि करके साफ-सुथरे कपड़े पहने. इस दिन किसी पावन नदी में नहाने से और भी अच्छा फल मिलता है. हिंदू शास्त्रों के अनुसार सोमवती अमावस्या के दिन दान-पुण्य का काफी महत्व होता है. कहा यह भी जाता है कि सोमवती अमावस्या के दिन किया गया दान 10 गुना फलदायी होता है. इस दिन दूसरों की सेवा करने से धन, पद, प्रतिष्ठा, सम्मान और समस्त प्रकार के सुख प्राप्त होते हैं. इतना ही नहीं आपके जीवन से सभी बाधाएं भी दूर हो जाएंगी.
यूपी में स्थित राम मंदिर में रामलला की मूर्ति की प्राण प्रतिष्ठा की पहली वर्षगांठ…
बता दें कि दिल्ली चुनाव में अपना खोया जनाधार वापस पाने के लिए कांग्रेस भी…
बिहार के लखीसराय जिले में एक दर्दनाक रेल हादसा हो गया है। इस रेल हादसे…
हरदीप सिंह निज्जर हत्याकांड मामले में जस्टिन ट्रूडो सरकार को बड़ा झटका लगा है। कनाडा…
सीमा पर BSF जवानों और बांग्लादेशी बॉर्डर गार्ड्स के बीच में कहासुनी ने दोनों देशों…
मिल्कीपुर उपचुनाव को लेकर उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य ने कहा कि वहां कमल खिलेगा...इस बात…