Solar Eclipse in 6 January 2019: 6 जनवरी रविवार को साल 2019 का पहला सूर्य ग्रहण लगेगा. शनिवार शाम से इसका असर शुरू हो जाएगा. ज्योतिष शास्त्रों की मानें तो ग्रहण का राशियों पर भी काफी गहरा प्रभाव पड़ता है. जानिए साल के पहले सूर्य ग्रहण का क्या होगा राशियों पर असर.
नई दिल्ली. नए साल 2019 का पहला सूर्य ग्रहण 6 जनवरी को लगेगा. 5 जनवरी शनिवार रात से ही यह ग्रहण लगना शुरू हो जाएगा. हालांकि यह ग्रहण भारत के किसी भी क्षेत्र में नहीं दिखेगा. इस ग्रहण में धार्मिक और पूजा-पाठ करना काफी शुभ माना गया है क्योंकि इस दिन शनि अमावस्या भी पड़ रही है. हिंदू धर्म में सूर्य और चंद्र ग्रहण को काफी महत्वपूर्ण मायने रखता है. ज्योतिष शास्त्र के अनुसार, ग्रहण का राशियों पर भी काफी ज्यादा प्रभाव पड़ता है. जानिए साल 2019 में पड़ रहे पहले ग्रहण का आपकी राशियों पर क्या पड़ेगा असर.
मेष– सूर्य ग्रहण का असर मेष राशि के लोगों के लिए अच्छा रहेगा. इस राशि के लोगों के भाग्य और पराक्रम में बढ़ोतरी होगी. धन खर्च के प्रति सावधान रहने की जरूरत है.
वृषभ– वृषभ राशि के जातकों को पेट संबंधित पेरशानियां हो सकती है. धनलाभ का योग बनेगा.
मिथुन– मिथुन राशि के लोग वाणी पर नियंत्रण रखें. दांपत्य जीवन में परेशानी आ सकती है.
कर्क– कर्क राशि के लोग कंधे और कमर में दर्द रह सकता है लेकिन ज्ञान में वृद्धि होने का योग है.
सिंह– सिंह राशि के लोगों को घर-गाड़ी का सुख मिल सकता है. वहीं धन खर्च भी हो सकता है.
कन्या– कन्या राशि के जातकों को सीने में तकलीफ हो सकती है. पढ़ाई -लिखाई में बाधा आने की संभावनाएं हैं.
तुला– तुला राशि के लोगों को धनलाभ का योग है. शत्रुओं पर जीत मिलने के पूरे आसार हैं.
वृश्चिक– वृश्चिक राशि के लोगों को धन, बल और विद्या में बढ़ोतरी होगी. वाणी पर नियंत्रण रखें.
धनु– दांपत्य जिंदगी में मुश्किलें आएंगी, मानसिक तनाव बढ़ेगा.
मकर– मकर राशि के लोगों के खर्चों में बढ़ोतरी होगी. कमर और कंधे में दर्द की शिकायत हो सकती है.
कुंभ– कुंभ राशि के लोगों की आय और मान-सम्मान में वृद्धि होगी. स्वास्थ्य में थोड़ी परेशानी हो सकती है.
मीन: मीन राशि के लोगों को बात-बात पर क्रोध आ सकता है. लेकिन इनकम में बढ़ोतरी के योग हैं.
Solar Eclipse in 6 January 2019: जानें कहां और कैसे देखें रविवार को साल का पहला सूर्य ग्रहण