Advertisement
  • होम
  • अध्यात्म
  • Solar Eclipse 2019 on January 6: जानिए आपकी राशियों पर कैसा रहेगा सूर्यग्रहण 2019 का प्रभाव

Solar Eclipse 2019 on January 6: जानिए आपकी राशियों पर कैसा रहेगा सूर्यग्रहण 2019 का प्रभाव

Solar Eclipse 2019 on January 6: इस साल 2019 में तीन सूर्यग्रहण 2019 (Solar Eclipse 2019) लगने वाले है. पहला सूर्यग्रहण 6 जनवरी, दूसरा 2 जुलाई और तीसरा 26 दिसंबर को पड़ने वाला है. राशियों का हमारे जीवन पर गहरा प्रभाव रहता है. सूर्यग्रहण के दौरान आपकी 12 राशियों पर कैसा प्रभवा रहेगा, धन में लाभ होगा या नहीं या फिर आपके काम करने की क्षमता पर असर पड़ेगा. सभी राशियों पर सूर्यग्रहण के प्रभाव जानने के लिए यहां पढ़े.

Advertisement
Solar Eclipse 2019 on January 6 Know Surya Grahan 2019 Effects on Zodiac Signs in Hindi
  • January 2, 2019 1:24 pm Asia/KolkataIST, Updated 6 years ago

नई दिल्ली.Solar Eclipse 2019 on January 6: इस साल 2019 में तीन सूर्य ग्रहण लोगों को देखने को मिलेंगे- पहला 6 जनवरी को, दूसरा 2 जुलाई और तीसरा 26 दिसंबर को. ये सभी सूर्यग्रहण मकर और कर्क राशि चक्रों के प्रभाव में लगने वाल है. मकर राशि और कर्क राशि कर्मा के चंद्र नाड़ियों को नियंत्रित करते हैं साल 2019 में तीनों सूर्य ग्रहण का प्रकोप आपकी राशियों को कैसे प्रभावित करेगा जानिए यहां.

मेष राशि पर सूर्य ग्रहण 2019 का प्रभाव (Solar Eclipse 2019 Effects on Aries):पहला सूर्य ग्रहण मेष राशि वालो को अपने पर फोकस की जरुरत को बताएगा. दूसरा सूर्य ग्रहण को मेष राशि वालों को अपनी ऊर्जा में से कुछ को अपनी निजी जीवन की ओर केंद्रित करना पड़ सकता है. तीसरा सूर्यग्रहण, आपको अपने प्रोफेशनल और व्यक्तिगत जीवन के बीच संतुलन बनाना सीखाएगा.

वृषभ राशि पर सूर्य ग्रहण 2019 का प्रभाव (Solar Eclipse 2019 Effects on Taurus):पहला सूर्य ग्रहण आपके लिए लाभदायक साबित होने वाला है अगर यह आपके धन से संबंधित हो. दूसरे सूर्य ग्रहण का प्रभाव आपके सामाजिक नेटवर्क को बनाने में मदद करेगा. तीसरे सूर्यग्रहण के दौरान यात्रा करें इसके प्रभाव से आप अपने अंदर को खोज सकते हैं.

मिथुन राशि पर सूर्य ग्रहण 2019 का प्रभाव (Solar Eclipse 2019 Effects on Gemini):पहला सूर्य ग्रहण इस राशि वालों के लिए उनके रिश्तों से दूर कर सकता है. दूसरा सूर्य ग्रहण के दौरान, आप नए लोगों के संपर्क में आएंगे. तीसरा सूर्य ग्रहण, आपको अपने व्यक्तिगत और प्रोफेशनल संबंधों में कुछ सीमाएं लागू करने की आवश्यकता है.

कर्क राशि पर सूर्य ग्रहण 2019 का प्रभाव (Solar Eclipse 2019 Effects on Canceri):पहला सूर्य ग्रहण कर्क राशि वालों को अपने करीबी लोगों के साथ बातचीत करने से दूर रखेगा जो रिश्ते में दरार ला सकता है. दूसरे सूर्य ग्रहण के दौरान, अपने सपनों को पूरा करने की कोशिश करें. तीसरे सूर्यग्रहण के दौरान अपने आसपास किसी भी नकारात्मकता से न जुड़े, फिर चाहे वह घर पर हो या आपके ऑफिस में.

सिंह राशि पर सूर्य ग्रहण 2019 काप्रभाव (Solar Eclipse 2019 Effects on Leo):सिंह राशि वाले इस साल अपने जीवन में कुछ बदलाव करने का खुद से वादा करें. दूसरे सूर्यग्रहण के दौरान, अपने अतीत को पकड़ने की कोशिश न करें. तीसरे सूर्य ग्रहण के दौरान, आपने जो भी हासिल किया हैं, उसमें आपको पूरी शांति मिलेगी.

कन्या राशि पर सूर्य ग्रहण 2019 का प्रभाव (Solar Eclipse 2019 Effects on Virgo): इन राशि वालों के लिए यह साल संभावनाओं से भरा है. पहले सूर्यग्रहण के दौरान यह पता लगाने की जरूरत है कि आप क्या करना चाहते है. दूसरे सूर्यग्रहण के लगने तक भी अगर कहीं अटके हुए हैं, तो अपने दोस्तों और परिवार से मिले. तीसरे सूर्यग्रहण तक, उन कामों को अपनी लिस्ट में शामिल करना होगा जो आपके लिए महत्तव रखते है.

तुला राशि पर सूर्य ग्रहण 2019 का प्रभाव (Solar Eclipse 2019 Effects on Libra):पहले सूर्य ग्रहण के दौरान तुला राशि वाले आपको घर की मरम्मत करवानी पड़ सकती है. दूसरे और तीसरे सूर्यग्रहण का प्रभाव आपका जीवन खुशियों से भर सकता है. पिता के रुप में नई चुनौतियां, नए अनुभव मिल सकते हैं.

वृश्चिक राशि पर सूर्य ग्रहण 2019 का प्रभाव (Solar Eclipse 2019 Effects on Scorpio):पहला सूर्य ग्रहण के प्रभाव के दौरान अपने काम और धन संबंधी फैसलों को नियत्रिंत करें. दूसरे और तीसरे प्रभाव के दौरान अपने लक्ष्यों, व्यक्तिगत या प्रोफेशनल को बदलने से पहले, अपनी इच्छाओं को समझते हुए महत्तवपूर्ण फैसले लेने की जरुरत है.

धनु राशि पर सूर्य ग्रहण 2019 का प्रभाव (Solar Eclipse 2019 Effects on Sagittarius):धनु राशि वालें पहले सूर्य ग्रहण के प्रभाव से अपनी आत्मा से जुड़ा हुआ महसूस करेंगे. दूसरा सूर्यग्रहण आपकी धन संबंधी का विश्लेषण करना शुरू कर देगा. तीसरा सूर्य ग्रहण आपके फैसले लेने की शक्ति को प्रभावित करेगा.

मकर राशि पर सूर्य ग्रहण 2019 का प्रभाव (Solar Eclipse 2019 Effects on Capricorn):मकर राशि वाले पहले और दूसरे सूर्यग्रहण के दौरान अपने आपको ऐसा कुछ करने के लिए न कहें जो आप करना चाहते हैं. तीसरा सूर्य ग्रहण का प्रभाव आपको अपने लिए शांति पाने में मदद करेगा.

कुंभ राशि पर सूर्य ग्रहण 2019 का प्रभाव (Solar Eclipse 2019 Effects on Aquarius):पहले सूर्य ग्रहण के दौरान अपने रास्ते में आने वाले किसी भी मुश्किल से बचें. दूसरा सूर्यग्रहण आपके जीवन को प्रभावित करेगा पुरानी मान्यताओं से जो बचपन और पिछले अनुभवों से जुड़ी हुई हैं. तीसरा सूर्य ग्रहण आपको अपनी आध्यात्मिक आत्मा को सीखने में मदद करेगा.

मीन राशि पर सूर्य ग्रहण 2019 का प्रभाव (Solar Eclipse 2019 Effects on Pisces):पहला सूर्य ग्रहण के दौरान आपको इस साल फैसलें लेने के लिए अपने दिमाग का इस्तेमाल करना होगा न कि दिल का. दूसरा और तीसरा सूर्यग्रहण का प्रभाव अपने सामाजिक दायरों को कम रखने के लिए मदद करेगा.अपने सामाजिक दायरे को ज्यादा न फैलाएं, ऐसे लोगों को समय दें जो आपके करीबी हैं.

Total Lunar Eclipse 2019: जानिए क्या है सुपर ब्लड वुल्फ मून, इंडिया में ऐसे दिखेगा साल 2019 का पहला चंद्रग्रहण

Solar Eclipse 2019: जनवरी 2019 में पड़ेगा साल का पहला सूर्यग्रहण, जानें इस दिन दान का महत्व

Tags

Advertisement