Advertisement
  • होम
  • अध्यात्म
  • Solar Eclipse 2019 Date in India: दूसरा पूर्ण सूर्य ग्रहण दो जुलाई 2019 को, जानें क्या सावधानी बरतें?

Solar Eclipse 2019 Date in India: दूसरा पूर्ण सूर्य ग्रहण दो जुलाई 2019 को, जानें क्या सावधानी बरतें?

Solar Eclipse 2019 Date in India: ज्योतिष विज्ञान के अनुसार सूर्य और चंद्र ग्रहण का असर लोगों की आम जिंदगी पर पर पड़ता है. माना जाता है कि ग्रहों और नक्षत्रों में ग्रहण के कारण बदलाव होते हैं. ऐसे में पहले से ही इसके नकारात्मक प्रभाव से बचने के उपाय किए जाने चाहिए. जानें कब-कब ग्रहण पडे़गा और क्या होगा इसका प्रभाव?

Advertisement
Solar Eclipse 2019 on 2 July
  • March 5, 2019 3:05 pm Asia/KolkataIST, Updated 6 years ago

नई दिल्ली. Solar Eclipse 2019 Date in India: साल 2019 की शुरुआत से ही ग्रहों और नक्षत्रों के बदलाव पर ज्योतिषों की नजर है. ग्रहों और नक्षत्रों के कारण प्रभाव इंसान के जीवन पर पड़ता है. इसी के साथ ज्योतिष विज्ञान के मुताबिक ग्रहण के कारण ग्रहों और नक्षत्रों में बदलाव हो जाते हैं जिसका सकारात्मक या नकारात्मक प्रभाव भी किसी व्यक्ति के जीवन पर जरूर पड़ता है. माना जाता है कि सूर्य ग्रहण 2019 का प्रभाव व्यक्ति के जीवन और उसकी प्रकृति पर पड़ता है. सूर्य ग्रहण 2019 (Solar Eclipse 2019) के कारण वातावरण में बदलाव के साथ-साथ राशियों के ग्रहों में भी हलतल होती है.

साल 2019 में 5 ग्रहण 2019 पड़ने है. इनमें से तीन सूर्य ग्रहण 2019 (Solar Eclipse 2019) हैं. एक सूर्य ग्रहण 6 जनवरी को पड़ चुका है. इसके बाद दूसरा सूर्य ग्रहण 2 जुलाई को और तीसरा सूर्य ग्रहण 26 दिसंबर को पड़ेगा. दूसरा सूर्य ग्रहण 2 जुलाई को होना है. बता दें कि ये पूर्ण सूर्य ग्रहण होगा. हालांकि ये सूर्य ग्रहण भारत में नजर नहीं आएगा. तीसरा सूर्य ग्रहण 26 दिसंबर 20109 को होगा. ये साल का आखिरी सूर्य ग्रहण है.

Solar Eclipse 2019 Date Time in India and Effects: ये सावधानी बरतें

– सूर्य ग्रहण 2019 के दौरान नंगी आंखों से ना देखें आसमान.
– सोलर-व्युइंग ग्लासेस, पर्सनल सोलर फिल्टर्स या आइक्लिप्स ग्लासेस की मदद से ग्रहण को देखें. ये वो चश्में हैं जिनमें सोलर फिल्टर होता है.
– प्रेग्नेंट महिलाओं, बुज़ुर्गों, रोगी और बच्चे ग्रहण के दौरान खुले आसमान के नीचे ना रहें.
– सूर्य ग्रहण 2019 के दौरान ना खाना खाएं और ना पकाएं.
– सूर्य ग्रहण 2019 के बाद कोई भी काम करने से पहले स्नान करें.
– सूर्य ग्रहण 2019 खत्म होने पर घर के मंदिर में स्थापित भगवान की मूर्तियों को नहलाएं.
– घर में स्थापित तुलसी के पौधे पर गंगाजल छिड़कें.
– घर और मंदिर में गंगाजल छिड़कें.
– घर और मंदिर के शुद्धिकरण के बाद पूरे घर में धूप-बत्ती करें.
– मन की शुद्धी के लिए दान-पुण्य भी करें.

How to Debt Free: सिर पर चढ़ा है लाखों का कर्ज तो करें ये असरदार उपाय, आपके दिन बदल जाएंगे

Phalguna Amavasya 2019: फाल्गुन अमावस्या 2019 पर इन बातों का रखें ध्यान, जीवन में आएगी सुख, शांति

Tags

Advertisement