नई दिल्ली. आषाढ़ कृष्ण अमावस्या दिनांक 13 जुलाई सूर्य ग्रहण 2018 पड़ रहा है. यह सूर्य ग्रहण भारत में दिखाई नहीं देखा इसीलिए इस सूर्य ग्रहण का शुभ और अशुभ प्रभाव देखने को कम ही मिलेगा लेकिन इसका मतलब ये नहीं है कि इसका प्रभाव बिल्कुल नहीं पड़ेगा. हालांकि हर ग्रह का प्रभाव धरती पर पड़ता है तो साधारण है कि इसका असर आंशिक रूप से यहां के जातकों पर भी पड़ेगा. 13 जुलाई को पड़ने वाला सूर्य ग्रहण 2018 का असर दक्षिणी ऑस्ट्रेलिया में मेलबर्न, स्टीवर्ट आईलैंड और होबार्ट पर पड़ेगा.
आषाढ़ का मास 28 जून से शुरू हुआ है. और इस मास के बीच में सूर्य ग्रहण पर रहा है जो कि तकरीबन 1 घंटा तक रहेगा. भारतीय समयानुसार सूर्य ग्रहण भारत में 13 जुलाई को सुबह 7 बजकर 18 मिनट 23 सेकेंड से शुरू होगा. ये ग्रहण 8 बजकर 13 मिनट 05 सेकेंड तक रहेगा. इस ग्रहण का पृथ्वी पर कई भागों पर असर देखने को मिल सकता है इसकी वजह से तेज बारिश, भूस्खलन, बाढ़ व तूफान की संभावना बढ़ सकती है.
किस राशि के लिए ये सू्र्य ग्रहण 2018 (Solar Eclipse 2018) है बेहद अशुभ
13 जुलाई को ही अमावस्या है और इसी दिन सूर्य ग्रहण भी है. अमावस्या सुबह 8.17 बजे शुरू होगी. इस ग्रहण का असर कर्क लग्न और मिथुन राशि वालों में ज्यादा रहने वाला है. इस ग्रहण का प्रभाव मिथुन, सिंह और कर्क राशि वालों पर सबसे ज्यादा पड़ रहा है इस दिन उनकी सेहत व मानसिक चिंताएं बढ़ सकती है. इन तीन राशि के जातक इस ग्रहण के अशुभ फल की वजह से किसी निर्णय तक नहीं पहुंच पाएंगे काम अधर में लटक सकते हैं.
सूर्य ग्रहण 2018 (Solar Eclipse 2018) के प्रभाव से बचने के लिए उपाय
सूर्य ग्रहण के प्रभाव से बचने के लिए इस दिन हर राशि के जातकों को पूजा पाठ व इससे नकारात्क प्रभाव से बचने के लिए उपाय अवश्य करने चाहिए. सिंह, कर्क और मिथुन राशि वाली दिन इस सूर्य ग्रहण के दौरान शिव चालीसा और आदित्यहृदय स्तोत्र का पाठ करें. गरीबों को अनाज दें. चंद्र यंत्र को साथ में रखें. तुलसी के पत्ते का सेवन करना रहेगा शुभ.
गुरु मंत्र: इस वजह से बच्चा बोलता है झूठ, पहचानिए कहीं आपका बच्चा तो झूठ नहीं बोलता
गुरु मंत्र: इस वजह से करते हैं बच्चे चोरी, इन उपायों से बच्चे की चोरी करने की आदत छुड़वाएं
दिल्ली चुनाव में अपना खोया जनाधार वापस पाने के लिए कांग्रेस भी एड़ी-चोटी का ज़ोर…
एक ओर विपक्ष का कहना है कि महाकुंभ में मुस्लिम दुकानदारों को जगह मिलनी चाहिए,…
Indian Cricket Team: ऐसा माना जा रहा है कि इंग्लैंड सीरीज के लिए भारतीय स्क्वॉड…
Adam Gilchrist: भारतीय टीम ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी तकरीबन 10 साल बाद हारी है.…
द्र सरकार देश की बड़ी सरकारी तेल कंपनियों को बड़ा तोहफा दे सकती है। सरकार…
महाकुंभ में श्रद्धालुओं की सेवा के लिए गौतम अडानी ने इंटरनेशनल सोसाइटी फॉर कृष्णा कॉन्शियसनेस…