सिंगर शंकर साहनी बने रामलीला का हिस्सा, निभाई केवट की भूमिका

दिल्ली: लालकिला मैदान में आयोजित लव कुश रामलीला कमेटी की रामलीला मंचन में बुधवार को प्रसिद्ध सिंगर शंकर साहनी ने केवट की भूमिका निभाई और अपने मधुर भजन से दर्शकों को मंत्रमुग्ध कर दिया। साहनी ने श्रीराम को गंगा पार करवाने वाले केवट का अभिनय करते हुए स्वयं लिखा भजन “चीटी के घर आज भगवान […]

Advertisement
सिंगर शंकर साहनी बने रामलीला का हिस्सा, निभाई केवट की भूमिका

Yashika Jandwani

  • October 8, 2024 12:08 am Asia/KolkataIST, Updated 2 months ago

दिल्ली: लालकिला मैदान में आयोजित लव कुश रामलीला कमेटी की रामलीला मंचन में बुधवार को प्रसिद्ध सिंगर शंकर साहनी ने केवट की भूमिका निभाई और अपने मधुर भजन से दर्शकों को मंत्रमुग्ध कर दिया। साहनी ने श्रीराम को गंगा पार करवाने वाले केवट का अभिनय करते हुए स्वयं लिखा भजन “चीटी के घर आज भगवान आ गए हैं, मेरी छोटी सी नईया में श्रीराम आ गए हैं” अपनी मधुर आवाज़ में प्रस्तुत किया। इस दौरान पूरे लीला मैदान में तालियों की गड़गड़ाहट गूंज उठी और सभी “जय श्रीराम” के नारे लगाने लगे.

‘मुंजया’ स्टार अभय वर्मा

लव कुश रामलीला कमेटी के अध्यक्ष अर्जुन कुमार ने बताया कि इस साल के मंचन में विशेष रूप से बॉलीवुड और संगीत जगत की हस्तियां शामिल हो रही हैं। मंचन के दौरान सुपरहिट हॉरर कॉमेडी फिल्म ‘मुंजया’ के अभिनेता अभय वर्मा ने भी लीला में शिरकत की और भगवान श्रीराम की पूजा-अर्चना कर आशीर्वाद लिया।

Munjya actor Abhay Verma in Luv Kush Ramlila

रामलीला के दिखाए गए कई दृश्य

वहीं इस दौरान रामलीला के संवाद और दृश्यों को दिखाया गया, जिनमें गंगा तट पर केवट द्वारा श्रीराम के चरण धोकर उन्हें नाव में बैठाने का दृश्य, राजा दशरथ का निधन, अयोध्या में भरत और शत्रुघ्न का आगमन, भरत-कैकयी संवाद, कौशल्या से भरत की क्षमा याचना और राम-भरत मिलन शामिल थे। इस प्रस्तुति ने दर्शकों को रामायण की भावपूर्ण घटनाओं से जोड़े रखा।

इसके बाद लीला के समापन पर कमेटी के महासचिव सुभाष गोयल, चेयरमैन पवन गुप्ता और अन्य पदाधिकारियों ने अतिथियों का सम्मान किया। आरती और श्रीराम की चरण वंदना के साथ लीला का सफल समापन हुआ, जिसमें बड़ी संख्या में दर्शकों ने भाग लिया।

ये भी पढ़ें:  दशहरे पर करें ये खास उपाय, नहीं रहेगी धन की कमी और मिलेगी सफलता!

Advertisement