Advertisement
  • होम
  • अध्यात्म
  • Sindoor Tips: एक चुटकी सिंदूर का टोटका चमका देगा किस्मत, छप्पड़ फाड़ कर बरसेगा धन

Sindoor Tips: एक चुटकी सिंदूर का टोटका चमका देगा किस्मत, छप्पड़ फाड़ कर बरसेगा धन

Sindoor Tips: सिंदू को हिंदू धर्म में सुहाग की निशानी माना जाता है. मान्यता है कि जहां एक तरफ सुहागन अपनी मांग में सिंदूर भरती है, वहीं भगवान को भी सिंदूर लगाया जाता है. वास्तु शास्त्र में कुछ ऐसे सिंदूर के टोटके बताए गए जिन्हें अपनाने से आपकी सारी परेशानियां दूर हो जाएंगी और आर्थिक संकट दूर होंगे.

Advertisement
  • December 15, 2018 11:51 pm Asia/KolkataIST, Updated 6 years ago

नई दिल्ली. हिंदू धर्म में सुहाग की निशानी सिंदूर को काफी ज्यादा पवित्र माना गया है. कहा जाता है कि जहां एक तरफ सिंदूर सुहागनें अपने माथे पर लगाती हैं तो वहीं यही लाल
सिंदूर भगवान को भी लगाई जाती है. ऐसे में वास्तु शास्त्र में कुछ ऐसे सिंदूर के टोटके और उपाय बताए हैं जिन्हें अपनाकर आपकी नौकरी, परिवार, धन से जुड़ी सभी परेशानियां
दूर हो जाएंगी.

1. जो लोग मनचाही नौकरी और जीवन में सम्मान चाहते हैं वो बुधवार के दिन पान के पत्ते में फिटकरी और सिंदूर को बांधकर पीपल के पेड़ के नीचे किसी बड़ा पत्थर के नीचे
दबाएं. सात बुधवार लगातार ऐसा करने से आपका काम बन जाएगा.

2. अगर घर में धन आता है और चला जाता है तो रविवार के दिन मुख्य दरवाजे पर सिंदूर से पांच तिलक लगाएं. इस दौरान ओम भगवती नमो नम: मंत्र का जाप 11 बार करें.
इससे घर में मां लक्ष्मी का वास होगा.

3. पति के साथ अगर अनबन चल रही है तो रात को सोते समय तकिए के नीचे सिंदूर रख दें. अगले दिन इसे चौराहे पर फेंक आएं.

4. अगर पति की लंबी उम्र चाहती हैं तो सिक्के से मांग में सिंदूर भरें. इससे मां लक्ष्मी और मां दुर्गा की कृपा बरसेगी.

5. अगर आपके बच्चे को नजर लग गई है तो बच्चे के सिर से एक नींबू और थोड़ा सिंदूर सात बार घुमाकर चौराहे पर फेंक दें.

6. शादी के बाद अगर पति से पहले जैसा मजबूत रिश्ता नहीं बचा तो सिंदूर की डिब्बी में एक गोमती चक्र रख लें. इस सिंदूर को नहाने के बाद रोजाना अपनी मांग में भरें. ऐसा करने से पति फिर से आपके ऊपर आकर्षित होगा.

Family Guru Jai Madaan: ये पांच उपाय हर परेशानी को करेगा दूर

काजल टोटके: काजल की 21 बिंदी बदल सकती है आपकी किस्मत, जानिए 5 उपाय

Tags

Advertisement