Advertisement
  • होम
  • अध्यात्म
  • Shukrawar Ke Totke: शुक्रवार को जरूर करें ये चमत्कारी टोटका, बरसेगी मां लक्ष्मी की कृपा

Shukrawar Ke Totke: शुक्रवार को जरूर करें ये चमत्कारी टोटका, बरसेगी मां लक्ष्मी की कृपा

Shukrawar Ke Totke: शुक्रवार को मां लक्ष्मी की पूजा का विधान है. कहा जाता है कि अगर आप पैसों से संबंधित परेशानी से जूझ रहे हैं तो शुक्रवार के दिन कुछ असरदार टोटकों के बारे में बताया गया है जिन्हें अपनाने आपके सभी संकटों का हल मिल जाएगा.

Advertisement
Shukrawar Ke Totke: शुक्रवार को जरूर करें ये चमत्कारी टोटका, बरसेगी मां लक्ष्मी की कृपा
  • October 3, 2019 6:19 pm Asia/KolkataIST, Updated 5 years ago

नई दिल्ली. समाज में हर एक व्यक्ति मान-सम्मान और धन की प्राप्ति चाहता है. इंसान की चाहत होती है कि वह अपनी जिंदगी में भरपूर नाम कमाए और उसे खूब यश की प्राप्ति हो. साथ ही परिवार में भी सब कुशल मंगल रहे. कई बार इन चाहतों को पूरा करने के लिए व्यक्ति की मेहनत को करता है लेकिन हासिल उसे कुछ भी नहीं हो पाता. लगातार कोशिशों के बावजूद घर में लक्ष्मी का आगमन नहीं होता है और अगर होता है तो ज्यादा समय तक टिक नहीं पाता. ऐसे में शुक्रवार के दिन इन परेशानियों से निजात पाने के लिए कुछ असरदार उपाय और टोटके बताए गए हैं. अगर बिना टोक आपने इन्हें पूरा कर लिया तो आपके ऊपर लक्ष्मी मां की कृपा बरसेगी और धन संबंधित संकट दूर हो जाते हैं.

जानिए शुक्रवार का असरदार टोटका

अगर आप पैसों के लेनदेन में फंस रहे हैं तो शुक्रवार की रात 10 बजे अपने घर में रखी चौकी पर एक कलश को रखें. फिर चौकी पर रखे कलश के ऊपर शुद्ध केसर और स्वस्तिक का चिन्ह बनाएं. फिर कलश में जल भरकर रख दें. जिसके बाद कुछ मात्रा में चावल, दूर्वा और 1 रुपया कलश में डाल दें. एक छोटी प्लेट में चावल भरें और चौकी पर रखे कलश के ऊपर रख दें. इसके बाद श्रीयंत्र की स्थापना करें और चौमुखी दीप जालकर चावल और कुमकुम से कलश की पूजा करें. कलश को पूजने के बाद 10 मिनट तक लक्ष्मी मां का ध्यान करें.

माना जाता है कि शुक्रवार को जो भी व्यक्ति लक्ष्मी मां के पूजन के अतिरिक्त ये उपाय अपनाता है तो उस समस्या का निवारण जल्दी होता है. ऊपर बताया गया शुक्रवार के असरदार टोटके को करने से व्यक्ति के जीवन की सभी मनोकामनाएं पूरी होती हैं. साथ ही घर-परिवार सुख-सौभाग्य की बढ़ोतरी होती है और घर के किसी भी सदस्य को आर्थिक संकट का सामना नहीं करना पड़ता है. शुक्रवार के इस असरदार टोटके को करने से पहले एक बात जरूर जान लें कि जब आप टोटका करें तो किसी भी दूसरे को इस बात का दूर-दूर तक ख्याल न रहे. अगर ऐसा हो गया तो आपका यह कार्य कभी भी सफल नहीं होगा.

Ravivar ke Totke: जीवन की सभी बाधाएं दूर करेंगे रविवार के असरदार टोटके, बस इतना सा करना होगा काम

Shiv JI Somwar ke Upay in Hindi: सोमवार के असरदार उपायों से दूर होगी बेरोजगारी, जल्द बनेगा विवाह का योग

Tags

Advertisement