Advertisement
  • होम
  • अध्यात्म
  • Shubh Muhurat February 2024: जानें फरवरी में विवाह, गृह प्रवेश, मुंडन, जनेऊ और नई दुकान के शुभ मुहूर्त

Shubh Muhurat February 2024: जानें फरवरी में विवाह, गृह प्रवेश, मुंडन, जनेऊ और नई दुकान के शुभ मुहूर्त

नई दिल्ली। नए साल के प्रथम माह कुछ ही दिनों में खत्म होने वाला है। ऐसे में फरवरी माह की शुरुआत गुरुवार के दिन से हो रही है। ऐसे में हर कोई फरवरी में आने वाले शुभ मुहूर्त(Shubh Muhurat February 2024) के बारे में जानना चाहता है। बता दें कि फरवरी में विवाह के लिए […]

Advertisement
Shubh Muhurat February 2024
  • January 26, 2024 6:50 pm Asia/KolkataIST, Updated 11 months ago

नई दिल्ली। नए साल के प्रथम माह कुछ ही दिनों में खत्म होने वाला है। ऐसे में फरवरी माह की शुरुआत गुरुवार के दिन से हो रही है। ऐसे में हर कोई फरवरी में आने वाले शुभ मुहूर्त(Shubh Muhurat February 2024) के बारे में जानना चाहता है। बता दें कि फरवरी में विवाह के लिए 11 दिन, गृह प्रवेश के लिए 5 दिन, मुंडन के लिए 3 दिन, जनेऊ के लिए 5 दिन और नई दुकान का शुभारंभ करने के लिए 4 दिन का शुभ मुहूर्त(Shubh Muhurat February 2024) है। दरअसल, तिरुपति के ज्योतिषाचार्य डाॅ. कृष्ण कुमार भार्गव ने फरवरी 2024 के विवाह, गृह प्रवेश, मुंडन, जनेऊ और नई दुकान के लिए शुभ मुहूर्त से जुड़ी हुई जानकारी दी है।

गृह प्रवेश का शुभ मुहूर्त

12 फरवरी 2024, दिन-सोमवार, मुहूर्त-14ः56 से 17ः44
14 फरवरी 2024, दिन- बुधवार, मुहूर्त- 07ः01 से 10ः43
19 फरवरी 2024, दिन- सोमवार, मुहूर्तः 06ः57 से 10ः33
26 फरवरी 2024, दिन- सोमवार, मुहूर्त- 06ः50 से 28ः31
28 फरवरी 2024, दिन- बुधवार, मुहूर्त- 28ः18 से 30ः4

नई दुकान खोलने का मुहूर्त

4 फरवरी 2024, दिन- रविवार, माघ कृष्ण नवमी-अनुराधा नक्षत्र
12 फरवरी 2024, दिन- सोमवार, माघ शुक्ल तृतीया- उत्तरभाद्रपद नक्षत्र
15 फरवरी 2024, दिन- गुरुवार, माघ शुक्ल षष्ठी- अश्विनी नक्षत्र
22 फरवरी 2024, दिन- गुरुवार, माघ शुक्ल त्रयोदशी – पुष्य नक्षत्र

फरवरी 2024 मुंडन मुहूर्त

21 फरवरी 2024, दिन- बुधवार, मुहूर्त- 11ः30 से पूरे दिन
22 फरवरी 2024, दिन- गुरुवार, मुहूर्त- 06ः54 से दोपहर 01ः24 तक
29 फरवरी 2024, दिन- गुरुवार, मुहूर्त- 06ः46 से पूरे दिन

फरवरी 2024 जनेऊ मुहूर्त

11 फरवरी 2024, दिन- रविवार, मुहूर्त- 17ः39 से रात तक
12 फरवरी 2024, दिन- सोमवार, मुहूर्त- 07ः03 से 14ः56
14 फरवरी 2024, दिन- बुधवार, मुहूर्त- 11ः31 से 12ः10 तक
19 फरवरी 2024, दिन- सोमवार, मुहूर्त- 06ः57 से 21ः20 तक
29 फरवरी 2024, दिन- गुरुवार, मुहूर्त- 06ः47 से 10ः22 तक

ये भी पढ़ें- सतयुग से कलयुग तक मनुष्य में आए हैं ये बदलाव, सच जानकर हो जाएंगे हैरान

Advertisement