Advertisement
  • होम
  • अध्यात्म
  • Shraavana 2018: 28 जुलाई से शुरू हो रहा है सावन, जानें श्रावण सोमवार और महत्वपूर्ण तिथियां

Shraavana 2018: 28 जुलाई से शुरू हो रहा है सावन, जानें श्रावण सोमवार और महत्वपूर्ण तिथियां

Shraavana 2018: सावन सोमवार व्रत का खास महत्व होता है, इस बार सावन 2018 (श्रावण) 28 जुलाई से शुरू होगा. इस बार कुल 4 सावन सोमवार पड़ रहे हैं. भोले नाथ की पूजा व व्रत कर जीवनसाथी की कामना की जाती है. जानिए सावन की महत्वपूर्ण तिथियां और व्रत.

Advertisement
Shravan Month Calendar 2018, Sawan Somwar
  • June 27, 2018 11:00 am Asia/KolkataIST, Updated 7 years ago

नई दिल्ली. हिंदू धर्म में सावन 2018 महीना सबसे पवित्र माना जाता है. इस माह में भोलेनाथ की पूजा की जाती है. सावन माह के लगते ही प्रत्येक सोमवार की श्रद्धालु व्रत व पूजा करते हैं. हिंदू मान्यताओं के अनुसार सोमवार को व्रत रखने और भगवान शिव की पूजा करने से भक्तों को मनवांच्छित फल व जीवनसाथी की प्राप्ति होता है. इतना ही नहीं 16 सोमवार व्रत को शुरू करने के लिए भी सावन का सोमवार व्रत करना होता है.

इस बार सावन 28 जुलाई से श्रावण मास 2018 शुरू हो रहा है. वहीं सावन का पहला सोमवार 30 जुलाई 2018 को पड़ रहा है. वहीं दूसरा सोमवार 6 अगस्त 2018 को है. तीसरा सोमवार यानि हरियाली अमावस्या 11 अगस्त की है. 26 अगस्त को श्रावण मास का आखिरी दिन होगा. 26 अगस्त को सोमवार है. इस साल श्रावण मास में 4 सोमवार पड़ेंगे. इस बार एक सावन का सोमवार घट गया है जबकि 5 सावन शुभ होते हैं.

बता दें सावन से एक दिन रहले सदी का सबसे लंबा चंद्र ग्रहण लगने वाला है. बताया जा रहा है कि इस दिन बनने वाला योग 104 साल बाद बन रहा है. यह चंद्र ग्रहण कई राशियों के लिए शुभ तो कई राशियों के लिए सावधानी बरतने लायक भी है. चंद्र ग्रहण के अगले दिन यानि 28 से ही सावन की शुरुआत है.

सावन 2018 महत्वपूर्ण तिथियां: सावन (श्रावण) सोमवार 2018 तिथि और त्योहार
28 जुलाई 2018: श्रावण मास शुरू, पहला दिन
30 जुलाई 2018: सावन का पहला सोमवार व्रत
06 अगस्त 2018: सावन सोमवार व्रत
11 अगस्त 2018: हरियाली अमावस्या
13 अगस्त 2018: सावन सोमवार व्रत और हरियाली तीज
20 अगस्त 2018: सावन सोमवार व्रत
26 अगस्त 2018: सावन माह का अंतिम दिन

आज का राशिफल, 27 जून 2018: मेष राशि के जातकों के लिए धन लाभ की बन रही है संभावना

गुरु मंत्र: इस योग की वजह से बच्चों को लगती है नशे की लत, अपनाएं ये अचूक उपाय

https://www.youtube.com/watch?v=-rgSOIcGQNA

Tags

Advertisement