नई दिल्ली, शिव जी के भक्तों के लिए सावन माह बहुत ही ख़ास होता है. इस महीने में भगवान शिव की पूजा अराधना की जाती है. हिंदू धर्म में इस महीने का बहुत ही अधिक महत्त्व है. इसे बहुत पवित्र माना जाता है. इस साल सावन का महीना 14 जुलाई से 12 अगस्त तक रहेगा. […]
नई दिल्ली, शिव जी के भक्तों के लिए सावन माह बहुत ही ख़ास होता है. इस महीने में भगवान शिव की पूजा अराधना की जाती है. हिंदू धर्म में इस महीने का बहुत ही अधिक महत्त्व है. इसे बहुत पवित्र माना जाता है. इस साल सावन का महीना 14 जुलाई से 12 अगस्त तक रहेगा. बता दें, सावन के महीने में बेलपत्र भी चढ़ाए जाते हैं. मान्यता है कि दूध, जल, भांग धतूरा, फूल, फल आदि अपर्ण कर अगर सच्चे मन से भोले नाथ की आराधना की जाए तो सभी मनोकामनाएं पूरी होती हैं. सावन के दौरान अच्छे वर के लिए कुंवारी कन्याएं व्रत रखती हैं. कल यानी 18 जुलाई को सावन का पहला सोमवार पड़ रहा है, इस साल सावन का पहला सोमवार और भी खास हो गया है क्योंकि इस दिन शोभन योग बन रहा है, सावन के पहले सोमवार के दिन शोभन योग बनना बहुत ही दुर्लभ है.
कल सावन का पहला सोमवार है, ऐसे में भोलेनाथ को प्रसन्न करने के लिए सोमवार के दिन सुबह जल्दी स्नान करके साफ कपड़े पहन लें. और व्रत रखते समय भगवान के सामने हाथ जोड़कर व्रत का संकल्प लें. इसके बाद घर के मंदिर में पूजा करें, सभी भगवानों का गंगाजल से स्नान करें. फिर भगवान शिव का जलाभिषेक करें, हो सके तो पूजा के दौरान भगवान को पंचामृत भी चढ़ाएं. इस दौरान ‘ऊं नमः शिवाय’ मंत्र का जाप करें, इसके बाद भोलेनाथ को सफेद चंदन, सफेद फूल, बेल पत्र, धतूरा, अक्षत, सुपारी आदि चढ़ाएं. शमी के पत्ते भी चढ़ाएं ऐसा करने से शनि दोष दूर होंगे.
18 जुलाई, सोमवार- सावन सोमवार व्रत
25 जुलाई, सोमवार- सावन सोमवार व्रत
01 अगस्त, सोमवार- सावन सोमवार व्रत
08 अगस्त, सोमवार- सावन सोमवार व्रत
12 अगस्त, शुक्रवार- सावन का आखिरी दिन