नई दिल्ली: हिंदू धर्म और शास्त्रों में सभी देवी-देवताओं की पूजा विधि के बारे में बताया गया है। ऐसा कहा जाता है कि पूरे विधि के साथ पूजा करने से भगवान बहुत प्रसन्न होते हैं और आपकी सभी मनोकामनाओं को भी पूरा करते हैं। वहीं भगवान शिव की पूजा के बारे में धर्म-शास्त्रों बताया गया है। वैसे तो भोलेनाथ को प्रसन्न करना सबसे आसान होता है। शास्त्रों के मुताबिक शिवजी ऐसे भगवान हैं जो अपने भक्तों से जल्दी(Shivling Puja Vidhi) प्रसन्न हो जाते हैं। चलिए अब जानते हैं किस लोटे से शिवलिंग पर जल चढ़ाएं और कैसे?
जानकारी दे दें कि शास्त्रों के मुताबिक शिवलिंग पर गलती से भी स्टील(Shivling Puja Vidhi) के लोटे या पात्र से जल अर्पित न करें। दरअसल, स्टील या लोहे पर शनि व राहु का प्रभाव रहता है। इसीलिए ऐसे में इस पात्र से शिवलिंग पर जल अर्पित करना अशुभ माना जाता है। वहीं हमेशा शिवलिंग पर तांबे, चांदी या सोने के लोटे से जल चढ़ाना चाहिए।
(Disclaimer: यहां दी गई सूचना सिर्फ मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है। जिसका किसी भी तरह की मान्यता, जानकारी की पुष्टि नहीं की गई है। यहां दी गई किसी भी जानकारी या मान्यता पर अमल करने से पहले संबंधित विशेषज्ञ से सलाह लें।)
ये भी पढ़ें- जानें क्या है मां सरस्वती का बसंत पंचमी से नाता?