Shiv Ji Puja Sawan Somvar 2019: शिव जी की पूजा सोमवार के दिन की जाती है, काफी लोग इस दिन व्रत भी करते हैं. सावन के सोमवार में शिव जी का व्रत करना काफी शुभ माना जाता है. अगर भोलेनाथ अपने भक्त से प्रसन्न हो जाते हैं तो उनके जीवन के सभी संकट दूर हो जाते हैं. हालांकि, व्रत के दौरान कुछ बातों का ध्यान रखना काफी जरूरी है.
नई दिल्ली. सोमवार के दिन भगवान शिव शंकर भोलेनाथ का पूजन और व्रत किया जाता है. माना जाता है कि शिव जी भक्त से प्रसन्न होकर उसकी जीवन के सभी संकट दूर हो जाते हैं. खासतौर पर सावन के महीने में भोलेनाथ की श्रद्धा काफी फलदायी बताई गई है. इस सावन 4 सोमवार पड़ रहे जिसमें दूसरा सोमवार 29 जुलाई को पड़ रहा है. इस दिन सोम प्रदोष व्रत भी रहेगा. कहा जाता है कि इस दिन रुद्राभिषेक से अशांति, गृह कलेश और सेहत से जुड़ी परेशानियां दूर होती हैं. सावन सोमवार के दिन आरोग्य की नजर से किया गया अनुष्ठान विशेष शुभ देता है.
सावन सोमवार व्रत पूजा विधि
सावन के सोमवार शिव जी का व्रत करने के लिए सुबह जल्दी उठकर सबसे पहले स्नान करें और साफ सुथरे वस्त्र धारण करें. जिसके बाद शिव जी को जल चढ़ाकर शिव मंत्र का जाप करें. प्रदोषकाल के समय शिव जी को बेल, शमी, कनेर, पत्र, धतुरा, फूल, धूप, चावल, दीप, पान, सुपारी और फल आदि चढ़ाएं.
सावन सोमवार व्रत में इन बातों का रखें ध्यान
1. सावन सोमवार व्रत के दिन अपना मन और वाणी निर्मल रखें और क्रोध करने से बचकर रहें.
2. व्रत के दौरान पवित्रता का ध्यान रखें, अपनी इंद्रियों पर पूरी तरह काबू रखें, किसी भी तरह के नशे से बचें.
3. सावन सोमवार के व्रत के दौरान किसी भी तरह की छोटी-बड़ी चोरी से बचें, हिंसा न करें और झूठ बोलने से बचें.
4. शिव भगवान की पूजा के दौरान खास ध्यान रखें कि भोलेनाथ पर कभी भी नारियल, तुलसी, केतकी का फूल आदि नहीं चढ़ाए जाते हैं.
Hariyali Teej 2019: जानें हरियाली तीज औरतें क्यों पहनती हैं हरी चुड़ियां, इस दिन क्या है इनका महत्व