Advertisement
  • होम
  • अध्यात्म
  • Shattila Ekadashi 2018: षटतिला एकादशी व्रत तिथि, महत्व और पूजा विधि

Shattila Ekadashi 2018: षटतिला एकादशी व्रत तिथि, महत्व और पूजा विधि

Shattila Ekadashi 2018 Date & Puja Vidhi in Hindi: षटतिला एकादशी 2018 माघ माह की कृष्ण पक्ष की एकादशी को कहा जाता है. षटतिला माघ एकादशी पूजा और शुभ मुहूर्त के अनुसार पूजा करने से भगवान विष्णु की कृपा बनी रहती है. माघ माह की एकादशी पर व्रत पर पारण का देने का भी खास महत्व होता है.

Advertisement
Shattila Ekadashi 2018
  • January 9, 2018 12:12 pm Asia/KolkataIST, Updated 7 years ago

नई दिल्ली. षटतिला एकादशी 2018 माघ माह की कृष्ण पक्ष की एकादशी को कहा जाता है. वैसे तो साल भर में 12 एकादशी आती हैं लेकिन माघ माह की कृष्ण पक्ष की एकादशी का खास महत्व होता है. इस दिन स्नान का विशेष महत्व होता है. इस दिन स्नान करने के अलावा तिल जलपान और तिल के व्यंजन बना कर भगवान विष्णु को भोग लगाया जाता है. हिंदू धर्म की परंपरा के अनुसार एकादशी के दिन हवन करने की प्रथा है. ऐसा करने से घर में सुख शांति का माहौल बना रहता है.

षटतिला एकादशी महत्व
षटतिला एकादशी 2018 माघ माह की कृष्ण पक्ष की एकादशी पर भगवान विष्णु की पूजा की जाती है. माघ एकादशी व्रत में पूजा तिल का प्रयोग किया जाता है. आमतौर पर भगवान विष्णु को पंजरी का भोग लगाया जाता है लेकिन माघ एकादशी पर तिल का प्रसाद बनाकर भोग लगाया जाता है. षटतिला एकादशी व्रत करने से परिवार में शारीरिक शुद्धि और आरोग्यता प्राप्त होती है, वहीं अन्न, तिल आदि दान करने से धन-धान्य में भी वृद्धि होती है. इस दिन पारण का विशेष महत्व होता है. पारण देकर ही ये व्रत पूरा होता है.

षटतिला एकादशी शुभ मुहूर्त
एकादशी तिथि शुरू- 11 जनवरी 2018 को 07.10 बजे से शुरू
एकादशी तिथि समाप्त-12 जनवरी 2018 शुक्रवार को 09.22 बजे तक

षटतिला एकादशी पारण का समय
एकादशी के अगले दिन 13 जनवरी को पारण काल- 07.19 से 09.23
पारण के दिन द्वादश तिथि का समापन – 23.52

संकष्टी चतुर्थी 2018 व्रत कथा: माताएं अपने बच्चों की सलामती के लिये रखती हैं ये व्रत

आज का राशिफल, 3 जनवरी 2018: कन्या राशि वालों को मिलेगा वाहन सुख तो सिंह राशि वाले आज भूलकर भी न करें ये काम

https://www.youtube.com/watch?v=_N7bGCWL0RE

https://www.youtube.com/watch?v=BT_Q2AsX3-4

Tags

Advertisement