Shardiya Navratri 2020 Totke Upay: शारदीय नवरात्रि हिंदू धर्म के प्रमुख त्योहारों में से एक हैं. नवरात्र का पर्व पूरे देश में बड़े धूमधाम से मनाया जाता है. नवरात्रि के दौरान अगर आप अपनी भागदौड़ भरी जिदंगी के कारण मां दुर्गा की विधि पूर्व पूजा नहीं कर सकते हैं तो कुछ उपायों और टोटकों की सहायता से मां भवानी की कृपा प्राप्त कर सकते हैं. इस आर्टिकल में हम आपको कुछ ऐसे उपायों और टोटकों के बारे में बताने जा रहे हैं जिन्हें अपनकार आप मां भवानी को प्रसन्न कर सकते हैं.
मां भवानी को प्रसन्न करने के लिए करें ये टोटके
नवरात्रि के दौरान आपको संपूर्ण विधि विधान से देवी दुर्गा की पूजा करने का अवसर अथवा समय नहीं मिल पा रहा है. तो इस दौरान संध्याकाल में जिस भी संपूर्ण नवरात्रि के समय श्री सूक्त का पाठ होता है तो उस घर में कभी भी आर्थिक संकट नहीं रहता है. अगर आप नवरात्रि की पूजा करने से डरते हैं कि कहीं आपसे कोई गलती ना हो जाए. तो इसलिए आप नवरात्रि के दौरान नियम बना लें और अपने घर में संध्याकाल के दौरान श्री सूक्त का पाठ अवश्य करें. ऐसा करने से आप आपने दुखों और कृष्टों से मुक्ति पा सकते हैं.
अगर आपके जीवन में बुहत सारी परेशानी चल रही है. आप इन परेशानियों से उबर नही पा रहे हैं तो ऐसे में आप और आपकी पत्नी को नवरात्रि के दौरान गुर्गा सप्तशती का पाठ अवश्य करना चाहिए. दुर्गा सप्तशती का पाठ करने के बाद माता की कपूर और लौंग से आरती करनी चाहिए. ऐसा करने से आपकी परेशानियां मातारानी की कृपा से दूर हो जाएंगी. साथ ही आप जीवन में चल रही परेशानियों से उबर जाएगे.
यदि आप संकट से घिरे हुए हैं और जीवन में आपको स्थिरता नहीं मिल रही है, आपको कही से कोई सुख और संपन्नता का वातावरण नहीं मिल रहा है तथा लगातार आप नुकसान उठा रहे हैं तो आप नवरात्रि के दौरान प्रतिदन माता को शहद और इत्र अर्पित करें. नौ दिन के बाद जो शहद और इत्र बच जाएं, उस शहद और इत्र को प्रतिदिन माता का स्मरण करते हुए खुद इस्तेमाल करें. ऐसा करने से आप पर सदैव मां दुर्गा भवानी की कृपा दृष्टि बनी रहेगी.
यदि आपके जीवन में दुखों का नाश नहीं हो रहा है. या दुखों से बाहर निकलने का आपको कोई मार्ग नहीं दिख रहा है तो आप प्रथम नवरात्रि के दिन एक लाल कपड़े में 11 कौड़ियां और तीन गोमती चक्र रखकर माता के पूजन के साथ उस पर हल्दी से तिलक करके उसे पूजाघर में रख दें. नवमी को हवन करने और कन्या पूजा करने के बाद इन्हें उसी लाल कपड़े में बांधकर अपने घर के रसोईघर में ऊंचाई पर बांध दें. ऐसा करने से आपके घर में सदैव माता लक्ष्मी का वास बना रहेगा. आपके संकट कट जाएंगे.
नवरात्रि के दौरान मां दुर्गा को शहद का भोग लगाने से भक्तो को सुन्दर रूप प्राप्त होता है. ऐसा करने से भक्तों के व्यक्तित्व में तेज प्रकट होता है.
Chhath Puja 2020: इस दिन होगी नहाय खाय की पूजा 2020, जानें शुभ मुहूर्त, विधि और महत्व
Kanakdhara Mantra: कर्ज से छुटकारा पाने के लिए करें इस मंत्र का जाप, जीवन में आएगी खुशी
इलेक्ट्रॉनिक्स कॉर्पोरेशन ऑफ इंडिया लिमिटेड (ECIL) ने मैनेजर के विभिन्न पदों पर भर्ती के लिए…
महाराष्ट्र सरकार की 'माझीलाडकीबहिन योजना' अब विवादों में आ गई है. सरकार इसमें अनियमितता को…
8 साल की बच्ची को आया कार्डिएक अरेस्ट। स्टाफ ने 108 एंबुलेंस को फोन किया,…
योग गुरु बाबा रामदेव ने कवि कुमार विश्वास के बयान पर तीखा पलटवार किया है.…
iTV नेटवर्क ने संगम नगरी में महाकुंभ का महामंच कार्यक्रम का आयोजन किया है। इसमें…
इस महिला ने मुंबई के वर्ली इलाके में एक आलीशान पेंटहाउस खरीदा है, जिसकी कीमत…