Shardiya Navratri 2020: हिंदू धर्म के प्रमुख त्योहारों में से एक और शक्ति की उपासना का पर्व कहे जाने वाले शारदीय नवरात्रि का पर्व 17 अक्टूबर 2020 से शुरू हो रहा है. नवरात्रि का पर्व 25 अक्टूबर 2020 तक चलेगा. नवरात्रि पर लोग कई विधियों से मां दुर्गा की पूजा करते हैं और उनको प्रसन्न करने का प्रयास करते हैं.
Shardiya Navratri 2020: शक्ति उपासना का पर्व शारदीय नवरात्रि 17 अक्तूबर, शनिवार से आरंभ होने जा रहा है। अश्विन माह की प्रतिपदा तिथि से लेकर नवमी तिथि तक देवी के नौ अलग-अलग स्वरूपों की पूजा-आराधना की जाएगी. नौ दिन के लिए माता दुर्गा पृथ्वी पर आती है और अपने भक्तों की साधना स प्रसन्न होकर उन्हें आशीर्वाद प्रदान करती है. नवरात्रि के पहले तीन दिन देवी दुर्गा के ऊर्जा और शक्ति की उपासना का महत्व होता है. फिर नवरात्रि के चौथे, पांचवें और छठे दिन पर सुख और समृद्धि प्रदान करने वाले देवी लक्ष्मी, सातवें दिन कला और ज्ञान की देवी सरस्वती की उपासना होती है, अष्टमी और नवमी तिथि पर कन्या पूजन कर माता की विदाई की जाती है. नवरात्रि पर देवी दुर्गा की उपासना करने और शुभ फल प्राप्त करने के लिए शास्त्रों में कई उपाय बताए गए हैं.
नवरात्रि पर इन 5 उपायों से मां दुर्गा को करें प्रसन्न
देवी मां अपने भक्तों को सुख-संपत्ति और आरोग्य का आशीर्वाद देती हैं. नवरात्रि पर देवी दुर्गा का आशीर्वाद पाने के लिए पूजा में लाल रंग के पुष्प का विशेष रूप से प्रयोग करना चाहिए, माता को लाल रंग का फूल बहुत ही प्रिय होता है. लेकिन नवरात्रि के नौ दिनों में किसी भी एक दिन कमल का फूल जरूर चढ़ाएं. धन की देवी मां लक्ष्मी को कमल का फूल अत्यंत प्रिय होता है इस प्रकार से पूजा करने पर धन-संपदा का आशीर्वाद मिलता है.
नवरात्रि पर दुर्गा सप्तशती का पाठ अवश्य ही करना चाहिए. इस पाठ को करने से पूजा में हुई भूल को क्षमा करने की बात कही गई है. यदि पूजा के दौरान कोई भूल-चूक हो जाए तो आप दुर्गा सप्तशती के अंत में क्षमा प्रार्थना पढ़ कर देवी से माफी मांग लेते हैं और आपकी पूजा पूरी मानी जाती है.
किसी भी शुभ कार्य या मांगलिक और धार्मिक अनुष्ठान करने से पहले सबसे पहले भगवान गणेश की वंदना जरूर करनी चाहिए. ऐसे में नवरात्रि के पवित्र दिन में घर से नकारात्मक ऊर्जा को दूर करने के लिए घर के मुख्य दरवाजे पर स्वस्तिक का निशान बनाना न भूलें. इससे कार्य में आने वाली तमाम तरह की बाधाएं दूर होती हैं.
नवरात्रि पर कमल के फूल पर बैठी हुईं माता लक्ष्मी की तस्वीर की पूजा करना बहुत शुभ होता है. ऐसा करने से मां दुर्गा के साथ आपको लक्ष्मीजी की भी कृपा मिलेगी.
नवरात्रि में माता को लाल रंग का कपड़ा और कौड़ी जरूर अर्पित करें. इसके बाद इस लाल कपड़े में कौड़ी को रखकर अपनी घर के धन रखने वाले स्थान में रखें. ऐसा करने से आपके घर में हमेशा सुख और संपदा का वास रहेगा.