Shardiya Navratri 2019: मां दुर्गा की आरधना का महापर्व है नवरात्र. नवरात्रि में मां दुर्गा के नौ रूपों की भक्ति से आपकी हर मनोकामना पूरी होती है. माता दुर्गा नौ दिनों के लिए अपने भक्तों के दुख दूर करने के लिए पृथ्वी लोक में आती हैं. इस समय पूरे भारत में नवरात्रि की तैयारी जोड़ो पर है.
नई दिल्ली. भारत में साल में दो बार नवरात्रि बड़े धूमधाम से मनाई जाती है, शारदीय नवरात्र और चैत्र नवरात्र. इस बार शारदीय नवरात्र 29 सितंबर से शुरु होंगे और 07 अक्टूबर तक माता दुर्गा की विशेष पूजा अर्चना की जाएगी. हिंदू धर्म में नवरात्र का बहुत बड़ा महत्व बताया गया है. धार्मिक मान्यताओं के अनुसार नवरात्र का समय माता रानी का आशीर्वाद पाने का सबसे अच्छा समय होता है.
देवी भागवत पुराण के नियम के अनुसार इस बार माता रानी गज यानी हाथी पर सवार होकर आ रही हैं. जो अच्छी वर्षा और उन्नत कृषि के सूचक है. इस बार के नवरात्र में 8 बेहद शुभ संयोग बने हैं. यह माता रानी के भक्तों के लिए बहुत ही शुभ संकेत हैं. 29 सितंबर को नवरात्र शुरू होंगे. इसी दिन से दुर्गा माता के भक्त पूरी श्रद्धा के साथ 10 दिनों के लिए पूजा का संकल्प लेकर कलश बैठाएंगे. जिसे घट स्थापना भी कहते हैं.
नवरात्र में मां दुर्गा को प्रसन्न करने के लिए दुर्गा सप्तशी के अलावा करें इन सिध्द मंत्रों का जाप-
1. आप अपने जीवन में प्रसन्नता और आनंद चाहते हैं तो आप नियमित रूप से इस मां दुर्गा सिद्ध मंत्र का जाप करें-
प्रणतानां प्रसीद त्वं विश्वार्तिहारिणि. त्रैलोक्यवासिनामीडये लोकानां वरदा भव।।
2. इस मंत्र का नियमित जाप से व्यक्ति गुणवान और बलशाली बनता है-
सृष्टिस्थितिविनाशानां शक्ति भूते सनातनि। गुणाश्रये गुणमये नारायणि नमोऽस्तु ते।।
3. माता रानी के इस सिध्द मंत्र से सुंदर और सुयोग्य जीवनसाथी पाने की चाहत पूरी होती है-
पत्नीं मनोरमां देहि नोवृत्तानुसारिणीम्। तारिणीं दुर्गसंसारसागरस्य कुलोद्भवाम्।।
4. मां दुर्गा के इस सिद्ध मंत्र से व्यक्ति के अंदर आकर्षण क्षमता आ जाती है. आप आपनी बातों को पूरे आत्मविश्वास के साथ दूसरों से करने में कमयाब होते हैं-
ॐ महामायां हरेश्चैषा तया संमोह्यते जगत्, ज्ञानिनामपि चेतांसि देवि भगवती हि सा। बलादाकृष्य मोहाय महामाया प्रयच्छति।।
5. आप बार-बार पैदा होने और मरने के चक्र से बचना चाहते हैं तो मोक्ष प्रप्ति के लिए माता रानी की इस सिद्ध मंत्र का जाप करें-
सर्वस्य बुद्धिरुपेण जनस्य हृदि संस्थिते। स्वर्गापवर्गदे देवि नारायणि नमोऽस्तु ते।।
6. माता रानी के इस सिद्ध मंत्र के जाप से आपको स्वास्थ्य और धन के साथ आंनद भरा जीवन मिलेगा-
ऐश्वर्य यत्प्रसादेन सौभाग्य-आरोग्य सम्पदः। शत्रु हानि परो मोक्षः स्तुयते सान किं जनै।।
7. आपका दिन खराब चल रहा है और बार-बार परेशानी में फंस जा रहें हैं तो माता रानी के इस सिद्ध मंत्र का जाप करें-
शरणागतदीनार्तपरित्राणपरायणे। सर्वस्यार्तिहरे देवि नारायणि नमोऽस्तु ते।।
8. अपनी गरीबी को दूर करने के लिए नियमित रूप से इस माता रानी के सिद्ध मंत्र का जाप करें-
दुर्गे स्मृता हरसि भीतिमशेषजन्तोः। सवर्स्धः स्मृता मतिमतीव शुभाम् ददासि।।
Karwa Chauth 2019 Upay: इस करवाचौथ महिलाएं पति की लंबी उम्र के लिए राशि के अनुसार करें ये उपाय