Shardiya Navratri 2018: इस नवरात्रि में नौ दिन तक करें इन मंत्रों का उच्चारण, होंगे मालामाल

शारदीय नवरात्रि 2018 का आगाज 10 अक्टूबर से हो रहे हैं. इस बार नवरात्रि में पूरे नौ व्रत हैं. इन नौ दिनों में मां दुर्गा के नौ रूपों की पूजा की जाती है. इस बार पूरे नौ नवरात्रि हैं जो कि हिंदू शास्त्रों में कई मायनों में खास हैं. 10 से 19 अक्टूबर तक नवरात्रि चलेंगे जो दशमी पर विजयदशमी यानि दशहरा का त्योहार मनाया जाता है.

Advertisement
Shardiya Navratri 2018: इस नवरात्रि में नौ दिन तक करें इन मंत्रों का उच्चारण, होंगे मालामाल

Aanchal Pandey

  • October 8, 2018 9:18 pm Asia/KolkataIST, Updated 6 years ago

नई दिल्ली. शारदीय नवरात्रि का शुभ आरंभ 10 अक्टूबर से शुरू हो रहे हैं. शारदीय नवरात्रि 2018 में मां दुर्गा के नौ स्वरूपों की पूजा की जाती है. साल भर में चार नवरात्रि पड़ते हैं दो गुप्त नवरात्रि और 1 चेत्र नवरात्रि. अश्विन मास के शुक्ल पक्ष में शारदीय नवरात्रि पड़ते हैं. इस बार पूरे नौ नवरात्रि हैं जो कि हिंदू शास्त्रों में कई मायनों में खास हैं. 10 से 19 अक्टूबर तक नवरात्रि चलेंगे जो दशमी पर विजयदशमी यानि दशहरा का त्योहार मनाया जाता है.

नवरात्रि में पहले दिन शैलपुत्री देवी की पूजा होती है. इस दिन ही घट स्थापना व माता की चौकी भी लगाई जाती है. हर दिन विशेष मुहूर्त और विधि के साथ पूजा अर्चना की जाती है. कहा जाता है कि इन नौ दिनों में की गई पूजा से मां दुर्गा प्रसन्न कर भक्तों की हर मनोकामना को पूरी करती है. जानिए इन नौ दिनों में कौन से मंत्रों का उच्चारण करना होगा फलदायी.

पहली देवी है शैलपुत्री : उनका बीज मंत्र है. ह्रीं शिवायै नम:

दूसरी ब्रह्मचारिणी: उनकी बीज मंत्र है: ह्रीं श्री अम्बिकायै नम:

मां दुर्गा का तीसरा रुप है चन्द्रघंटा: उनका बीज मंत्र है… ऐं श्रीं शक्तयै नम:

चौथा रुप मां कूष्मांडा: उनका बीज मंत्र नोट करिए … ऐं ह्री देव्यै नम:

मां का पांचवा रुप स्कंदमाता: इनका बीज मंत्र है : ह्रीं क्लीं स्वमिन्यै नम:

छठा रुप मां कात्यायनी: उनका बीज मंत्र है : क्लीं श्री त्रिनेत्रायै नम:

मां का सातवां रुप कालरात्रि : क्लीं ऐं श्री कालिकायै नम:

आठवां रुप महागौरी : उनका बीज मंत्र है : श्री क्लीं ह्रीं वरदायै नम:

मां दुर्गा का नौवा रुप बै मां सिद्धिदात्री : उनका बीज मंत्र है : ह्रीं क्लीं ऐं सिद्धये नम:

Navratri 2018: जानिए किस दिन मां दुर्गा के नौ स्वरुपों को लगाए कौन सा भोग

नवरात्रि के मौके पर भोजपुरी सेंसेशन आम्रपाली दुबे अपने फैन्स को देंगी धमाकेदार तोहफा

Tags

Advertisement