Advertisement
  • होम
  • अध्यात्म
  • Navratri 2018: शारदीय नवरात्रि में इस बार माता रानी की सवारी होगी नाव, इस वर्ग को खूब फलेंगे ये नौ दिन

Navratri 2018: शारदीय नवरात्रि में इस बार माता रानी की सवारी होगी नाव, इस वर्ग को खूब फलेंगे ये नौ दिन

Shardiya Navratri 2018 on 10 October: शारदीय नवरात्रि 2018 की शुरूआत 10 अक्टूबर से हो रही है. इस वर्ष दुर्गा विसर्जन 19 अक्टूबर 2018 को होगा. हिंदू शास्त्रों के अनुसार कहा जाता है कि हर साल मां नवरात्रि में अपने भक्तों के लिए नई वाहन व सवारी पर आगमन व प्रस्थान करती है. इस वर्ष मां दुर्गा भक्तों के घर कलश स्थापना 2018 पर नौका में सवार होकर आएंगी.

Advertisement
how is maa durga coming in 2018
  • October 2, 2018 3:41 pm Asia/KolkataIST, Updated 6 years ago

नई दिल्ली. शारदीय नवरात्रि 2018 की शुरुआत 10 अक्टूबर से हो रही है. वहीं दुर्गा विसर्जन शुक्रवार को 19 अक्टूबर को होगा. हिंदू ज्योतिषशास्त्र के अनुसार मां दुर्गा का आगमन विशेष सवारी पर होता है तो प्रस्थान पर विशेष वाहन से ही होता है. जानकारों की मानें तो मां के इन वाहनों में भविष्य के संकेत छिपे होते हैं. तो जानिए इस बार शारदीय नवरात्रि 2018 में देवी का वाहन कौन सा होगा तो किस वाहन से प्रस्थान करेगी.

Navratri 2018: कैसे तय होता है कि मां दुर्गा की सवारी या वाहन क्या होगा

शास्त्रों के अनुसार अगर पहला नवरात्रि सोमवार या रविवार को पड़े तो इसका अर्थ होता है कि मां दुर्गा हाथी पर सवार होकर आएंगी. अगर कलश स्थापना के दिन सोम या रविवार पड़ रहा हो तो मां दुर्गा की सवारी हाथ होती है वहीं अगर पहला नवरात्रि मंगलवार या फिर शनिवार को पड़े तो मां की सवारी घोड़ा होती है. ठीक इसी प्रकार कलश स्थापना या पहला नवरात्र बुधवार को हो तो इसका मतलब है कि मां की सवारी नाव होगी. गुरुवार और शुक्रवार का होने से यह संकेत मिलते हैं कि मां डोली चढ़कर आएंगी.

Navratri 2018:किसानों को होगा फायदा, नाव होगी माता रानी की सवारी
इस बार कलश स्थापना के दिन बुधवार पड़ रहा है जिसका मतलब है कि मां दुर्गा की सवारी नाव होगी. नौका की सवारी खूब शुभ मानी जाती है. इस बार के नवरात्रि भक्तों के लिए शुभ अवसर लेकर आ रही है. बताया जा रहा है कि इस साल रत्न जड़ित नौका पर मां भक्तों के घर प्रवेश करेंगी. कहा जाता है जिस साल मां दुर्गा नाव पर सवार होती हैं उस साल खूब बारिश होती है. इसका सीधा अर्थ यह है कि नाव के लिए पानी की आवश्यकता होती है और मां अपने साथ धरती पर पानी भी लाती है. इस साल के नवरात्रि किसानों के लिए खूब शुभ रहेंगे. उनकी कृषि खूब फलेगी फूलेगी.

october festivals 2018: अक्टूबर महीने में पड़ने वाले त्योहारों और व्रत तारीखों की पूरी लिस्ट

Navratri 2018: 10 तारीख से शुरू हो रहे हैं शारदीय नवरात्रि, ये है पूजन सामग्री की पूरी लिस्ट

Tags

Advertisement