Sharadiya Navratri 2021: नवरात्रि में किस दिन क्या करें, जानिए किस दिन क्या पहने और लगायें भोग

नई दिल्ली. देशभर में नवरात्रि ( Sharadiya Navratri 2021 ) की शुरुआत हो गई है, ऐसे में पूरे देश में नवरात्री की धूम देखने को मिल रही है. धूम-धाम से देशभर में शारदीय नवरात्रि की शुरुआत हो गई है. इस दौरान माँ दुर्गा के 9 रूपों की पूजा-अर्चना की जाती है. ऐसे में यह भी […]

Advertisement
Sharadiya Navratri 2021: नवरात्रि में किस दिन क्या करें, जानिए किस दिन क्या पहने और लगायें भोग

Aanchal Pandey

  • October 7, 2021 5:41 pm Asia/KolkataIST, Updated 3 years ago

नई दिल्ली. देशभर में नवरात्रि ( Sharadiya Navratri 2021 ) की शुरुआत हो गई है, ऐसे में पूरे देश में नवरात्री की धूम देखने को मिल रही है. धूम-धाम से देशभर में शारदीय नवरात्रि की शुरुआत हो गई है. इस दौरान माँ दुर्गा के 9 रूपों की पूजा-अर्चना की जाती है. ऐसे में यह भी कहा जाता है कि माता के 9 रूपों को उनका विशेष भोग चढाने से सभी मनोकामनाएं पूरी होती हैं. आइए आपको बताते हैं कि किस दिन किस भोग की है विशेष मान्यता.

1. माता शैलपुत्री :

Shailputri

माता शैलपुत्री को सफ़ेद भोग चढ़ाए जाने की विशेष मान्यता है. इस दिन पीले वस्त्र पहनकर माँ को घी अर्पित करने से भक्तों को रोगों से मुक्ति मिल जाती है.

2. माता ब्रह्मचारिणी :

Brahmchaarini

माता ब्रह्मचारिणी को शकार का भोग चढ़ाए जाने की विशेष मान्यता है. इस दिन हरे वस्त्र पहनकर माँ को मिश्रित, चीनी और पंचामित्र का भोग चढ़ाया जाता है.

3. माता चंद्रघंटा :

Chandraghanta

मां चंद्रघंटा को दूध और उससे बनी चीजों का भोग लगाया जाता है.  माना जाता है कि इन चीजों का दान करने से मां चंद्रघंटा खुश होती हैं और व्यक्ति के सभी दुख दूर करती हैं.

4. माता कुष्मांडा :

 

Kushmanda

नवरात्रि के चौथे दिन मां कुष्मांडा को मालपुआ का भोग लगाया जाता है. इस दिन माता के भक्त नारंगी वस्त्र धारण कर माता को मालपुए का भोग चढ़ाते हैं.

5. माता स्कंदमाता :

Skandmata

नवरात्रि के पांचवें दिन माँ स्कंदमाता को केले का भोग लगाया जाता है. इस दिन उजला वस्त्र धारण कर माँ को केले का भोग चढ़ाया जाता है.

6. माता कात्यायनी :

katyayni

नवरात्रि के छठवें दिन माँ कात्यायनी को शहद का भोग लगाया जाता है. इस दिन लाल वस्त्र पहनने की भी विशेष मान्यता है.

7. माता कालरात्रि :

Kaalratri

नवरात्रि के सातवें दिन माँ कालरात्रि को गुड़ का भोग लगाया जाता है. इस दिन नीले वस्त्र पहनने की भी विशेष मान्यता है.

8. माता महागौरी :

Mahagauri

इस दिन महागौरी की पूजा की जाती है. श्रद्धालु इस दिन गुलाबी वस्त्र पहनकर मां को नारियल चढ़ाते हैं. नारियल का भोग लगान के बाद नारियल को सिर से घुमाकर बहा दें, माना जाता है कि ऐसा करने से भक्तों की सारी मनोकामनाएं पूरी होती हैं.

9. माता सिद्धिदात्री :

 

Siddhidatri

इस दिन माँ सिद्धिदात्री की पूजा की जाती है. मां के भक्त इस दिन बैंगनी रंग के वस्त्र पहनकर मां को विभिन्न प्रकार के अनाजों का भोग लगाएं जैसे- हलवा, चना-पूरी, खीर और पुए और फिर उसे गरीबों को बाँट दें.

यह भी पढ़ें :

IRCTC Tour Package : नवरात्रि में माता वैष्णोदेवी के करें दर्शन, जानिए IRCTC का स्पेशल टूर पैकेज

Yeh Rishta Kya Kehlata Hai 7 October 2021 Written Update in Hindi

 

Tags

Advertisement