Sharad Purnima 2020 Date: शरद पूर्णिमा (Sharad Purnima) को कोजोगार पूर्णिमा और रास पूर्णिमा के नाम से भी जाना जाता है. माना जाता है कि इस दिन मां लक्ष्मी विचरण करती हैं. इसलिए इस दिन माता लक्ष्मी की पूजा (Goddess Laxmi Puja) करने से उनका विशेष आशीर्वाद प्राप्त होता है और जीवन में कभी भी धन की कोई कमीं नहीं रहती. शरद पूर्णिमा के दिन चंद्रमा की किरणों से अमृत बरसता है. जिसके कारण इस दिन चंद्रमा की रोशनी भी बहुत अधिक होती है.
शरद पूर्णिमा 2020 तिथि (Sharad Purnima 2020 Tithi)
30 अक्टूबर 2020
शरद पूर्णिमा 2020 शुभ मुहूर्त (Sharad Purnima 2020 Shubh Muhurat)
शरद पूर्णिमा के दिन चन्द्रोदय – शाम 5 बजकर 11 मिनट (30 अक्टूबर 2020)
पूर्णिमा तिथि प्रारम्भ – शाम 05 बजकर 45 मिनट से ( 30 अक्टूबर 2020)
पूर्णिमा तिथि समाप्त – अगले दिन रात 08 बजकर 18 मिनट तक ( 31 अक्टूबर 2020)
शरद पूर्णिमा का महत्व (Sharad Purnima Importance)
अश्विन मास के शुक्ल पक्ष की पूर्णिमा को शरद पूर्णिमा के नाम से जाना जाता है. इस दिन चंद्रमा अपनी समस्त कलाओं में पूर्ण होता है. माना जाता है कि इस दिन चंद्रमा कि किरणों से अमृत बरसता है. इस दिन की चांदनी सबसे ज्यादा तेज प्रकाश वाली होती है. इतना ही देवी और देवताओं को सबसे ज्यादा प्रिय पुष्प ब्रह्म कमल भी शरद पूर्णिमा की रात को ही खिलता है. शास्त्रों के अनुसार इस दिन किए गए धार्मिक अनुष्ठान कई गुना फल देते हैं.
इसी कारण से इस दिन कई धार्मिक अनुष्ठान भी किए जाते हैं. शरद पूर्णिमा के दिन चंद्रमा धरती के बेहद पास होता है. जिसकी वजह से चंद्रमा से जो रासायनिक तत्व धरती पर गिरते हैं वह काफी सकारात्मक होते हैं और जो भी इसे ग्रहण करता है उसके अंदर सकारात्मकता बढ़ जाती है. शरद पूर्णिमा को कामुदी महोत्सव के नाम से भी जाना जाता है. इस दिन मां लक्ष्मी विचरण करती हैं. इसकी वजह से शरद पूर्णिमा को बंगाल में कोजागरा भी कहा जाता है. जिसका अर्थ है कौन जाग रहा है.
शरद पूर्णिमा पूजा विधि (Sharad Purnima Puja Vidhi)
शरद पूर्णिमा के दिन सुबह ब्रह्म मुहूर्त में उठकर किसी पवित्र नदी में स्नान अवश्य करें.
इसके बाद एक चौकी पर लाल कपड़ा बिछाकर उस पर माता लक्ष्मी की मुर्ति या तस्वीर स्थापित करें और उन्हें उन्हें लाल पुष्प, नैवैद्य, इत्र, सुगंधित चीजें चढ़ाएं.
यह सभी चीजे अर्पित करने के बाद माता लक्ष्मी के मंत्र और लक्ष्मी चालीसा का पाठ अवश्य करें और उनकी धूप व दीप से आरती उतारें.
इसके बाद माता लक्ष्मी को खीर का भोग लगाएं और किसी ब्राह्मण को इस दिन खीर का दान अवश्य करें.
शरद पूर्णिमा के दिन चंद्रमा की रोशनी में खीर अवश्य रखें और अगले दिन उसे पूरे परिवार के साथ मिल बांटकर खाएं.
Vastu Tips: घर के मंदिर से जुड़ी ये गलतियां पड़ सकती हैं आप पर भारी, इन बातों का रखें ध्यान
Karwa Chauth 2020 date in India: करवा चौथ 2020 कब है, इस साल चांद निकलने का समय
देश में बढ़ती ड्रग्स तस्करी और इसके राष्ट्रीय सुरक्षा पर प्रभाव को लेकर सरकार ने…
बालों के डैमेज होने के कई कारण होते हैं, जैसे धूल और धूप के ज्यादा…
ट्रंप को शुक्रवार-10 जनवरी को पोर्न स्टार को पैसे देकर चुप कराने वाले मामले में…
इजरायली रक्षा उद्योग हथियारों की बिक्री में बड़े रेकॉर्ड की ओर बढ़ रहा है। एल्बिट…
Apple ने अपने एक रिपोर्ट में कहा कि Siri मार्केटिंग प्रोफाइल, विज्ञापन या बिक्री के…
दिल्ली में बीजेपी की चुनाव समिति की बैठक चल रही है। इस मीटिंग में दिल्ली…