Advertisement
  • होम
  • अध्यात्म
  • Shanivaar Shani Dev Upay: शनिवार को शनिदेव के ये असर उपाय खोल देंगे किस्मत, आर्थिक तंगी होगी दूर

Shanivaar Shani Dev Upay: शनिवार को शनिदेव के ये असर उपाय खोल देंगे किस्मत, आर्थिक तंगी होगी दूर

Shanivaar Shani Dev Upay: शनिवार के दिन शनिदेव के कुछ ऐसे असर उपाय बताए गए हैं जिन्हें अपनाकर व्यक्ति के जीवन की सभी परेशानियां दूर हो जाती हैं. व्यक्ति को हर कदम पर सफलता मिलनी शुरू हो जाती है.

Advertisement
How to Remove Shani Dosha: Shanivar Puja Shani dosh upay removing tips Saturday Puja vidhi
  • July 27, 2019 4:17 am Asia/KolkataIST, Updated 5 years ago

नई दिल्ली. शनिवार के दिन शनिदेव की पूजा-अराधना का विधान है. मान्यता है कि अगर शनि देव किसी व्यक्ति से रूठ जाएं तो उसके जीवन में परेशानियों की झड़ी लग जाती है. ऐसे में उन्हें प्रसन्न करने के लिए कई तरह के उपाय भी किए जाते हैं. शनि देव के इन असरदार उपायों व्यक्ती के जीवन की हर एक परेशानी दूर हो जाती है. इसके साथ ही घर में प्रवेश कर चुकी दरिद्रता दूर भागती है और आर्थिक संकट से छुटकारा मिलता है.

1. अगर पिछले काफी समय से आर्थिक तंगी से जूझ रहे हैं तो शनिवार के दिन काला कपड़ा, उड़द की दाल, लोहे के बर्तन, कंबल और काले तिलों का दान जरूर करें. मान्यता है कि शनिवार को यह दान करने से शनिदेव की कृपा व्यक्ति के ऊपर बरसती है.

2. आर्थिक तंगी दूर करने के लिए शनिवार सुबह आटा, शक्कर और काले तिलको एकसाथ मिलाकर चिटिंयों को खिलाएं. माना जाता है कि ऐसा करने से व्यक्ति को अपार लाभ मिलता है और पैसों की आ रही किल्लत दूर होती है.

3. वहीं अगर बजरंगबली की कृपा चाहते हैं तो शनिवार शाम काले घोड़े की नाल से बनी या किसी नाव की कील के लोहे से बनी अंगूठी को हनुमान जी की मंदिर में चढ़ाएं. मान्यता है कि ऐसा करने से बजरंगबली की कृपा व्यक्ति के ऊपर बरसती है.

4. अगर लाभ की प्राप्ति चाहते हैं तो शनिवार के दिन घर पर रोटी बनाकर उसपर सरसों का तेल लगाएं. जिसके बाद उस रोटी को किसी भी काले रंग के कुत्ते को खिला दें. ऐसा करने से लाभ की प्राप्ति होगी.

5. शनिवार के दिन नहाने के बाद कटोरी में सरसों का तेल लें और उसमें अपना चेहरा देखने से जीवन की सभी परेशानियां दूर होती हैं. हालांकि, ऐसा करने के बाद उस तेल को किसी जरूरतमंद व्यक्ति को दान कर दें.

Family Guru On Husband Lie Detection: ये हैं वो पांच आसान तरीके जिन्हें इस्तेमाल कर पकड़ सकते हैं पति के झूठ

Family Guru Jai Madaan: पति की बालों से कैसे पता चलेगा धोखा देंगे या नहीं

Tags

Advertisement