Advertisement
  • होम
  • अध्यात्म
  • Shanivar ke Totke: शनिवार के इन चमत्कारी टोटकों से प्रसन्न होंगे शनिदेव, दूर होंगे संकट

Shanivar ke Totke: शनिवार के इन चमत्कारी टोटकों से प्रसन्न होंगे शनिदेव, दूर होंगे संकट

Shanivar ke Totke: शनि भगवान की पूजा का शनिवार के दिन विधान बताया गया है. शनिदेव को सभी 9 ग्रहों का न्यायधीश माना गया है. माना जाता है कि शनि भगवान व्यक्ति को उसके कर्मों के हिसाब से फल देते हैं. ऐसे में उन्हें प्रसन्न करने के लिए शनिवार के दिन कुछ असरदार उपाय बताए गए हैं.

Advertisement
Shanivar ke Totke: shani bhagwan puja vidhi Saturday Remedies daan shani chalisa solve problems
  • October 19, 2019 2:31 am Asia/KolkataIST, Updated 5 years ago

नई दिल्ली. शनिवार के दिन शनि भगवान की पूजा का विधान बताया गया है. शास्त्रों में शनि महाराज को सभी 9 ग्रहों का न्यायधीश माना गया है. मान्यता है कि शनि भगवान व्यक्ति को उसके कर्मों के हिसाब से फल देते हैं. इसलिए कहा जाता है कि अगर शनिदेव अगर किसी व्यक्ति से नाराज हो जाएं तो उसे हड्डियों और सांस से संबंधित परेशानी होनी शुरू हो जाती है. ऐसे में अगर आप किसी तरह की परेशानी से गुजर रहे हैं तो शनिवार के दिन कुछ असरदार टोटकों और उपायों के बारे में बताया गया है. इन्हें अपनाने से शनि भगवान प्रसन्न होंगे और उनकी कृपा आपके ऊपर बरसेगी.

1. अगर शनि देव को प्रसन्न करना चाहते हैं तो शनिवार के दिन काले रंग के वस्त्र धारण करें. साथ ही शनिवार के दिन काला कंबल, तेल, काली उड़द, काला कपड़ा या लोहे की चीजों को किसी गरीब ब्राह्मण को दान करें.

2. अगर मनोकामनाएं पूरी करना चाहते हैं तो शनिवार के दिन चमड़े के जूते या चप्पल दान जरूर करें. साथ ही इस दिन गौ सेवा का भी काफी बड़ा पुण्य माना जाता है. वहीं शनिवार के दिन गाय माता को हरे रंग का चारा खिलाएं.

3. शनिवार के दिन गरीब लोगों का दान करने का विशेष महत्व बताया गया है. कहा जाता है कि गरीबों की सहायता करने वाले से शनिदेव काफी ज्यादा प्रसन्न होते हैं. इसलिए ही कहते हैं शनिदेव अच्छा कर्म करने वालों को अच्छा फल देते हैं.

4. शनिवार के दिन पीपल पेड़ पर शनि महाराज की मूर्ति के पास तेल जरूर चढ़ाएं. अगर किसी वजह से आप यह करने में असमर्थ हैं तो किसी गरीब को तेल का दान कर दें. साथ ही अगर पितृदोष कम करना चाहते हैं तो पीपल के पत्तों पर मिठाई रखकर पितरों का ध्यान करें.

How to Make Money: पैसे की तंगी से जूझ रहे हैं तो एक बार ये टोटके जरूर आजमा लें, किस्मत चमक जाएगी

Ganesh Ji Budhwar Puja Vidhi: बुधवार को इस विधि से करें गणेश भगवान का पूजन, दूर होंगे सभी संकट

Tags

Advertisement