Advertisement
  • होम
  • अध्यात्म
  • Shanivaar Upay: शनिवार के ये उपाय दिलाएंगे सफलता, शनि देव की कृपा से होगा अपार धन लाभ

Shanivaar Upay: शनिवार के ये उपाय दिलाएंगे सफलता, शनि देव की कृपा से होगा अपार धन लाभ

Shanivaar Upay: शनिवार के दिन शनिदेव की पूजा-अराधना के साथ-साथ कुछ ऐसे उपाय भी बताए गए हैं जिन्हें अपनाने से व्यक्ति के जीवन के सभी संकट दूर हो जाते हैं और उसे सफलता मिलनी शुरू हो जाती है. जानिए शनिवार के सभी असरदार टोटके और उपाय

Advertisement
Shani Jayanti 2019 Puja vidhi shubh Muhurt
  • January 18, 2019 11:48 pm Asia/KolkataIST, Updated 6 years ago

नई दिल्ली. शनिवार में शनिदेव के पूजन का विधान बताया गया है. मान्यता है कि शनिवार के दिन शनि देव के कुछ ऐसे असरदार उपायों के बारे में वर्णय किया गया है जिन्हें अगर आपने अपना लिए तो जीवन की हर एक परेशानी दूर हो जाएगी. घर की दरिद्रता दूर भागेगी और आर्थिक संकट से छुटकारा मिल जाएगा.

1. शनिवार की संध्या में काले घोड़े की नाल से बनी या किसी नाव की कील के लोहे से बनी अंगूठी को किसी भी हनुमान जी की मंदिर में चढ़ा दें. माना जाता है कि ऐसा करने से बजरंगबली की कृपा आपके ऊपर बरसती है.

2. सुबह के समय शनिवार के दिन आटा, शक्कर और काले तिलको एकसाथ मिलाकर चिटिंयों को खिलाएं. मान्यता है कि इसे करने से एक तो व्यक्ति को लाभ मिलता और पैसों की किल्लत दूर भागती है.

3. अगर आप लंबे समय से आर्थिक तंगी का सामना कर रहे हैं कि शनिवार को लोहे के बर्तन, काला कपड़ा, उड़द की दाल, कंबल और काले तिलों का दिन करें. इस दिन यह सब दान करना बेहद शुभ माना गया है और शनिदेव की कृपा आपके ऊपर जमकर बरसती है.

4. शनिवार के दिन घर पर रोटी बनाएं और उसपर सरसों का तेल लगाकर किसी काले कुत्ते को खिला दें. ऐसा करने से भी आपको अपार लाभ की प्राप्ति होगी.

5. अगर जीवन की सभी परेशानियां दूर करना चाहते हैं तो शनिवार के दिन नहाने के बाद कटोरी में सरसों का तेल लें और उसमें अपना चेहरा देखें. जिसके बाद इस तेल को किसी जरूरतमंद व्यक्ति को दान करें.

Family Guru Jai Madaan: हाथ में पैसा रोकने वाली वास्तु टिप्स

Family Guru Jai Madaan: जानें हथेली पर सौभाग्य के ये 5 संकेत

Tags

Advertisement