नई दिल्ली. सप्ताह का हर एक दिन किसी ना किसी देवी-देवता के लिए समर्पित है. शनिवार को शनि देव का दिन कहा जाता है. माना जाता है कि शनि देव की कृपा चाहते हैं तो कई तरह के ऐसे टोटको और उपायों का विधान है जिन्हें अपनाने से व्यक्ति की परेशानी दूर हो जाती है. ऐसे में आज हम आपको शनिवार को किए जाने वाले कुछ ऐसे टोटकों के बारे में बता रहे हैं जिन्हें बिना टोक करने से जीवन के सारे आर्थिक संकट दूर हो जाते हैं.
1. शनिवार के दिन सुबह के समय काले तिल, आटा, शक्कर को एक साथ मिलाकर चींटियों को खिला दें. माना जाता है कि ऐसा करने से लाभ मिलता है. हालांकि ध्यान रखें कि यह उपाय हर एक शनिवार को करें.
2. मान्यता है कि शनिवार को शाम के समय नाव की कील से बनी लोहे की अंगूठी या काले घोड़े की नाल को अंगूठी के जरिए हनुमान जी की मंदिर में जाकर पहनने से बड़ा लाभ होता है.
3. अगर आर्थिक परेशानियों को दूर करना चाहते हैं को शनिवार के दिन लोहे के बर्तन, उड़द की दाल, काले तिल, काला कपड़ा और कंबल दान करना चाहिए. ऐसा करना काफी शुभ माना गया है.
4- शनिवार के दिन सुबह नहाने के बाद कटोरी में सरसों का तेल लें और उसमें अपना चेहरा देखें. जिसके बाद उस तेल का दान किसी जरूरतमंद को कर दें. ऐसा करने से घर में आ रही धन की किल्लत दूर हो जाती है.
5- वहीं शनिवार को घर की बनी हुई ताजी रोटी में सरसों का तेल लगाएं. जिसके बाद रोटी को किसी काले रंग के कुत्ते को खिला दें, ऐसा करने से बहुत लाभ होता है.
Family Guru Jai Madaan: अमावस्या का सबसे बड़ा और अचूक उपाय
Family Guru Jai Madaan: कौन सा तेल अर्पित करने से घर में शांति बनी रहेगी
कई इतिहासकारों ने बाबर के समलैंगिक होने की पुष्टि की है। बाबरनामा के मुताबिक बाबरी…
Turkey Vs Israel Syria Kurds: सीरिया में बशर अल असद के देश छोड़कर भागने के…
महाराष्ट्र के नांदेड़ में अप्रैल 2006 में हुए ब्लास्ट मामले में कोर्ट ने 12 लोगों…
मूंगफली, जिसे गरीबों का बादाम भी कहा जाता है, भारतीय खानपान का एक अहम हिस्सा…
कुछ देशों में सोशल मीडिया पर सख्त बैन हैं। जी हां, वहां लोगों को फेसबुक-इंस्टाग्राम…
सोशल मीडिया पर आपने कई ऐसे वीडियो देखें होंगे जिनमें लोग अक्सर अजीबो-गरीब तरह से…