Advertisement
  • होम
  • अध्यात्म
  • Shanivaar Tips: शनिवार के ये टोटके दूर कर देंगे सभी आर्थिक संकट, छप्पर फाड़ के बरसेगा धन

Shanivaar Tips: शनिवार के ये टोटके दूर कर देंगे सभी आर्थिक संकट, छप्पर फाड़ के बरसेगा धन

Shanivaar Tips: शनिवार के दिन कई ऐसे उपाय और टोटके बताए गए हैं जिन्हें अपनाने से जीवन से जुड़ी कई परेशानियां दूर हो जाती है. घर में सुख शांति और धन का आगमन होता है. ऐसे में आज हम आपको बता रहे हैं शनिवार को किए जाने वाले ऐसे कुछ टोटके जिन्हें करने से सारी समस्याएं दूर हो जाएंगी.

Advertisement
Shanivaar Tips: These Shanivaar puja vidhi Tips totke will remove your all problems and makes you rich
  • December 7, 2018 11:47 pm Asia/KolkataIST, Updated 6 years ago

नई दिल्ली. सप्ताह का हर एक दिन किसी ना किसी देवी-देवता के लिए समर्पित है. शनिवार को शनि देव का दिन कहा जाता है. माना जाता है कि शनि देव की कृपा चाहते हैं तो कई तरह के ऐसे टोटको और उपायों का विधान है जिन्हें अपनाने से व्यक्ति की परेशानी दूर हो जाती है. ऐसे में आज हम आपको शनिवार को किए जाने वाले कुछ ऐसे टोटकों के बारे में बता रहे हैं जिन्हें बिना टोक करने से जीवन के सारे आर्थिक संकट दूर हो जाते हैं.

1. शनिवार के दिन सुबह के समय काले तिल, आटा, शक्कर को एक साथ मिलाकर चींटियों को खिला दें. माना जाता है कि ऐसा करने से लाभ मिलता है. हालांकि ध्यान रखें कि यह उपाय हर एक शनिवार को करें.

2. मान्यता है कि शनिवार को शाम के समय नाव की कील से बनी लोहे की अंगूठी या काले घोड़े की नाल को अंगूठी के जरिए हनुमान जी की मंदिर में जाकर पहनने से बड़ा लाभ होता है.

3. अगर आर्थिक परेशानियों को दूर करना चाहते हैं को शनिवार के दिन लोहे के बर्तन, उड़द की दाल, काले तिल, काला कपड़ा और कंबल दान करना चाहिए. ऐसा करना काफी शुभ माना गया है.

4- शनिवार के दिन सुबह नहाने के बाद कटोरी में सरसों का तेल लें और उसमें अपना चेहरा देखें. जिसके बाद उस तेल का दान किसी जरूरतमंद को कर दें. ऐसा करने से घर में आ रही धन की किल्लत दूर हो जाती है.

5- वहीं शनिवार को घर की बनी हुई ताजी रोटी में सरसों का तेल लगाएं. जिसके बाद रोटी को किसी काले रंग के कुत्ते को खिला दें, ऐसा करने से बहुत लाभ होता है.

Family Guru Jai Madaan: अमावस्या का सबसे बड़ा और अचूक उपाय

Family Guru Jai Madaan: कौन सा तेल अर्पित करने से घर में शांति बनी रहेगी

Tags

Advertisement