नई दिल्ली : अप्रैल माह का पहला प्रदोष 6 अप्रैल शनिवार को है. पंचान के अनुसार ये व्रत हर माह दोनों पक्षों की त्रयोदशी तिथि को रखा जाता है. अप्रैल में पहली त्रयोदशी तिथि शनिवार को पड़ती है और इसे बहुत खास माना जाता है. यदि त्रयोदशी तिथि शनिवार के दिन पड़ती है तो इसे शनि प्रदोष व्रत कहा जाता है. प्रदोष व्रत के दिन भगवान शिव शंकर की पूजा की जाती है, लेकिन अगर प्रदोष व्रत शनिवार के दिन पड़ता है तो उस दिन भगवान शिव के साथ शनि देव की भी पूजा की जाती है. इस व्रत को करने से शनिदेव और शिव शंभु संतुष्ट होंगे और कुंडली से शनि दोष भी खत्म हो जाएगा, तो लिए जानते हैं शनि प्रदोष व्रत की पूजा का शुभ मुहूर्त और महत्व के बारे में…
बता दें कि इस बार चैत्र माह के कृष्ण पक्ष की त्रयोदशी तिथि की शुरुआत 06 अप्रैल को सुबह 10 बजकर 19 मिनट से होने वाली है. हालांकि इसका समापन 07 अप्रैल को सुबह 06 बजकर 53 मिनट पर होगा. प्दोष व्रत के दिन संध्याकाल में शिव की पूजा करने का विधान है। ऐसे में 06 अप्रैल को शनि प्रदोष व्रत रखा जाएगा.
1. शनि प्रदोष व्रत वाले दिन पूजा के लिए प्रदोष काल यानी शाम का समय शुभ माना जाता है.
2. सूर्यास्त से एक घंटे पहले, भक्त स्नान करें और पूजा के लिए तैयार हो जाएं.
3. स्नान के बाद संध्या के समय शुभ मुहूर्त में पूजन आरंभ करें.
4. गाय के दूध, दही, घी, शहद और गंगाजल आदि से शिवलिंग का अभिषेक करें.
5. फिर शिवलिंग पर श्वेत चंदन लगाकर बेलपत्र, मदार, पुष्प, भांग, आदि अर्पित करें.
6. फिर विधिपूर्वक पूजन और आरती करें.
माना जाता है कि शनि प्रदोष व्रत करने से भगवान शिव के साथ शनि महाराज भी प्रसन्न होते हैं, और शनि प्रदोष व्रत करने से मनुष्य को लंबी आयु के साथ सुख-समृद्धि की भी प्राप्ति होती है. बता दें कि इस व्रत को करने से व्यक्ति के सभी दुख दूर हो जाते हैं और अंत में वो सभी सुखों को भोगकर मोक्ष प्राप्त करता है.
Pushpa 2: निर्देशक सुकुमार और कंपोजर देवीश्री के संग दिखे अल्लू, फिल्म की रिलीज़ डेट आई सामने
सर्वदलीय बैठक का आयोजन संसदीय कार्य मंत्री किरेन रिजिजू और रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने…
नई दिल्ली: भारत के युवा ओपनर यशस्वी जयसवाल ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 161 रन की…
कलौंजी एक आयुर्वेदिक औषधि है जो कई स्वास्थ्य लाभ प्रदान करती है। इसे अगर शहद…
पदी के जन्म की एक कथा है। जिसके अनुसार, राजा द्रुपद ने द्रोणाचार्य का अपमान…
यह MMS सोशल मीडिया पर वायरल हो गया है, जिसके बाद डिजिटल प्राइवेसी और ऑनलाइन…
वर्कआउट के बाद सही पोषण लेना आपकी फिटनेस यात्रा में अहम भूमिका निभाता है। वर्कआउट…