नई दिल्ली: शनि महाराज को धर्म और ज्योतिष में बहुत महत्वपूर्ण स्थान दिया गया है क्योंकि शनि की कृपा व्यक्ति को राजा बनाती है। वहीं दूसरी ओर शनि की नाराजगी भी जातक के जीवन को तबाह कर देती है। यही कारण है कि लोगों में शनिदेव के प्रति भय का भाव है। साथ ही शनि को प्रसन्न करने के लिए भी लोग प्रयास करते रहते हैं। खासकर जिन लोगों की कुंडली में शनि दोष है, जिनकी शनि साढ़ेसाती या ढैय्या है, उन्हें शनि जयंती के दिन कुछ महत्वपूर्ण कार्य जरूर करने होते हैं। इससे शनि की परेशानी दूर होती है। ऐसे में आइए जानते हैं शनि जयंती कब है और इस दिन क्या करें और क्या न करें।
• ज्येष्ठ माह की अमावस्या को शनि जयंती मनाई जाती है। इस वर्ष ज्येष्ठ मास की अमावस्या तिथि 18 मई को 21:44 पर शुरू होकर अगले दिन यानी 19 मई को 21:24 तक रहेगी। ऐसे में उदय तिथि के अनुसार 19 मई 2023 शुक्रवार को अमावस्या और शनि जयंती मनाई जाएगी।
• 19 मई को शनि जयंती पर शनि देव की पूजा का शुभ मुहूर्त सुबह 7:11 बजे से 10:35 बजे तक है। वहीं दोपहर का मुहूर्त दोपहर 12 बजकर 18 मिनट से दोपहर 2 बजकर 30 मिनट तक का बताया गया है। शाम को शनि देव की पूजा का शुभ मुहूर्त 5:25 से 07:07 तक रहेगा।
• आपको बता दें, शनि जयंती अमावस्या के दिन पड़ती है। गरीबों और बेघरों को दान देने से शनि प्रसन्न होते हैं। साथ ही हिंदू धर्म में अमावस्या के दिन दान-पुण्य करना बहुत फलदायी माना गया है। इसलिए शनि जयंती के दिन काले वस्त्र, जूते, अनाज, काली उड़द आदि का दान करें। साथ ही अपनी हैसियत के अनुसार गरीबों को खाना ज़रूर खिलाएं।
• शनि जयंती के दिन आप शनि महाराज पर सरसों का तेल चढ़ाएं। साथ ही शनि मंत्र का जाप करें। ऐसा करने से आपके जीवन के सारे कष्ट और दुख दूर हो जाएंगे।
• अगर किसी जातक की कुंडली में शनि दोष हो तो शनिदेव की पूजा करते समय पूजा सामग्री में तिल, उड़द, काली मिर्च, मूंगफली का तेल, लौंग, तेजपत्ता और काला नमक जरूर मिला लें। इससे शनि के क्रोध का प्रकोप कम होता है।
• शनि जयंती के दिन गरीब, असहाय व मेहनती मजदूर का अपमान करने से बचें। कुत्ते को चोट करने से बचें। झूठ मत बोलो और न ही किसी को धोखा मत दो।
(Disclaimer: यहां दी गई जानकारी ज्योतिष व लोक मान्यताओं पर आधारित है। इस खबर में शामिल सूचना और तथ्यों की सटीकता, संपूर्णता के लिए इनख़बर किसी भी प्रकार की पुष्टि नहीं करता है।)
ज्योतिष्पीठ के शंकराचार्य स्वामी अविमुक्तेश्वरानंद सरस्वती प्रयागराज महाकुंभ में पहुंचे। यहां स्वामी अविमुक्तेश्वरानंद ने मीडिया…
नई दिल्ली: शास्त्रों के मुताबिक कुछ ऐसी बातें सुहागिन महिलाओं के लिए बताई गई हैं,…
उत्तराखंड की राजधानी देहरादून को राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली से जोड़ने के लिए देश का पहला…
उद्धव ठाकरे की पार्टी शिवसेना (यूबीटी) ने कांग्रेस को दिल्ली विधानसभा चुनाव से पहले बड़ा…
आम आदमी पार्टी द्वारा आयोजित कार्यक्रम में जगतगुरु रामानुजाचार्य, स्वामी योगेश्वर महाराज, स्वामी अवधेश महाराज,…
आपने हमेशा अपने घर में बड़े-बुजुर्गों को ये कहते सुना होगा की कभी भी निर्वस्त्र…