नई दिल्ली. इस साल 3 जून को देशभर में शनि जयंती मनाई जाएगी. शनि जयंती हर साल ज्येष्ठ मास की अमावस्या को आती है. इस बार यह खास पर्व सोमवार को आ रहा है, जिससे सोमवती अमावस्या का योग भी बन रहा है. वहीं दूसरी ओर 3 जून सोमवार को वट सावित्री व्रत भी पड़ रहा है, जिससे हिंदू मान्यताओं के अनुसार यह दिन और भी खास हो गया है. शनि जंयती के दिन शनि देव की पूजा करने से सारे दुख और रोग दूर हो जाते हैं. साथ ही इस दिन अगर शनि देव को प्रसन्न कर लिया जाए तो हर मनोकामना पूरी हो सकती है. जानिए शनि जयंती पर शनि देव की पूजा विधि और शुभ मुहूर्त.
Shani Jayanti 2019: शनि जयंती का महत्व-
हर साल ज्येष्ठ मास की अमावस्या तिथि पर शनि भगवान की जयंती मनाई जाती है. माना जाता है कि सूर्य और छाया के पुत्र शनि देव का इसी तिथि पर जन्म हुआ था. इस दिन शनि मंदिरों में खासी भीड़ रहती है. लोग सुबह से ही शनि भगवान की पूजा करने के लिए देवस्थान पहुंच जाते हैं. शनि देव के बारे में कहा जाता है कि यदि उन्हें खुश कर दिया जाए तो आपकी हर मनोकामना पूर्ण हो जाती है. शनि देव प्रसन्न होकर भक्तों को सुख समृद्धि से परिपूर्ण कर देते हैं. यदि पूजा अर्चना में जरा सी चूक हो जाए तो शनि देव नाराज भी हो सकते हैं. माना जाता है कि शनि देव के क्रोध का परिणाम बहुत बुरा होता है.
Shani Dev Puja Vidhi: शनि देव पूजा विधि-
कुंडली से शनि दोष को दूर करने के लिए लोग अक्सर शनि देव की पूजा करते हैं. शनि जयंती पर विशेष पूजा करने से भक्तों के जीवन की सभी कठिनाइयां दूर हो जाती हैं. शनि देव की पूजा अर्चना में खास ध्यान रखना होता है. शनि जयंती के दिन शनि भगवान के दर्शन कर उनकी मूर्ति पर तेल चढ़ाएं और उसके बाद शनि मंत्र का जाप करें. यदि आपकी आराधना से शनि भगवान प्रसन्न हो गए तो हर मनोकामना पूर्ण हो सकती है. हिंदू मान्यताओं के मुताबिक शनि जयंती पर गंगा स्नान कर गरीबों को दान करने से भी पूण्य मिलता है.
Shani Jayanti Pooja Muhurt: शनि देव पूजा शुभ मुहूर्त-
इस साल शनि जयंती के दिन सोमवार पड़ रहा है. अमावस्या की तिथि रविवार 2 जून शाम 4 बजकर 39 मिनट से शुरू हो जाएगी और सोमवार 3 जून दोपहर 3 बजकर 31 मिनट तक रहेगी. वैसे तो शनि देव की आराधना के लिए किसी शुभ मुहूर्त की जरूरत नहीं है. लेकिन फिर भी सोमवार को सुबह 11 बजकर 51 मिनट से लेकर दोपहर 12 बजकर 47 मिनट तक अभिजीत मुहूर्त रहेगा. आप अभिजीत मुहूर्त में भगवान शिव की पूजा करेंगे तो दोगुना लाभ मिल सकता है.
गुरु मंत्र: घर में पैसों की समस्या को दूर करने के अचूक ज्योतिषीय उपाय जानिए
धनघटा विधानसभा सीट से भाजपा विधायक का एक वीडियो सामने आया है. वीडियो भाजपा विधायक…
अखिलेश यादव ने प्रेस कॉन्फ्रेंस की. इसी दौरान एक ऐसी घटना घटी जिसने सभी को…
रूसी सैनिकों ने क्षेत्र में कीव के आक्रमण को पीछे धकेल दिया है। विशेषज्ञों ने…
नई दिल्ली: महाराष्ट्र और झारखंड में विधानसभा चुनाव खत्म हो गए हैं. अब लोगों को…
भारतीय महिला हॉकी टीम ने एशियन चैंपियंस ट्रॉफी 2024 का खिताब अपने नाम कर लिया…
महाराष्ट्र में सभी 288 सीटों पर बुधवार की शाम 5 बजे तक 58.22% मतदान हुआ.…