नई दिल्ली. सोमवार 3 जून को शनि जयंती मनाई जाएगी. सबसे सख्त देवता माने जाने वाले शनि देव इंसान को उसके कर्मों के अनुसार फल देते हैं. मान्यता है कि अगर शनि देव की क्रूर दृष्टि किसी पर पड़ जाए तो उस व्यक्ति को दुखों का सामना करना पड़ सकता है. वहीं अगर शनि देव की अच्छी नजर अगर किसी पर पड़ जाए तो उसके जीवन में अनंत सुख प्राप्ति होना शुरू हो जाती है. इसी वजह से काफी संख्या में लोग भगवान को प्रसन्न करने के लिए तरह-तरह के उपाय के करते हैं. कहा जता है कि अगर किसी के सपने में शनि भगवान नजर आ जाते हैं तो उसका कोई न कोई मतलब जरूर होता है. ऐसे में जानिए सपने में भगवान का कौनसा रूप देखना शुभ और कौनसा अशुभ.
1. सपने में शनिदेव अगर हाथी पर सवार नजर आ रहे हैं तो इसे काफी ज्यादा शुभ माना जाता है. हालांकि अगर ख्वाब देख रहे व्यक्ति को ऊपर साढ़ेसाती चल रही हो तो यह सपना अच्छा नहीं माना जाएगा. शनि चालिसा में शनि के हाथी के रूप में आने का मतलब लक्ष्मी का आना बताया गया है.
2. अगर आपको सपने में शनि भगवान मोर पर सवार दिखे हैं तो इसे काफी ज्यादा शुभ माना गया है. कहा जाता है कि ऐसा सपने देखने वाले व्यक्ति को हर ओर से शुभ समाचार सुनने को मिलता है.
3. अगर भैंसे पर सवार शनिदेव आपको सपने में दिखे हैं तो यह सपना उस व्यक्ति के लिए काफी अच्छा साबित होगा. इस सपने का अर्थ होता है कि उस व्यक्ति को किसी काम में खुशी मिलेगी तो किसी में दुख भी मिल सकते हैं.
4. सपने में अगर शनि देव कौवे पर सवार दिखाई दिए हैं तो यह काफी ज्यादा अशुभ माना जाता है. इस सपने को व्यक्ति के जीवन में आने वाली परेशानियों का संकेत माना जाता है जिससे आने वाले समय में व्यक्ति के जीवन में सुख चैन में कमी आने लगती है, परिवार में कलह बढ़ जाती है और अपमान सहना पड़ता है.
5. अगर किसी व्यक्ति को सपने में शनि देव गिद्ध पर सवार नजर आते हैं तो उसे काफी अपशकुन माना जाता है. इस सपने को देखने के बाद शोक समाचार सुनने को मिल सकते हैं इसलिए ऐसा दिखने पर शनि का तुरंत करवा लेना चाहिए.
6. वहीं अगर शनिदेव गधे पर सवार होकर दिखते हैं तो इसे भी काफी अच्छा नहीं माना जाता है. इसलिए ऐसा सपना आने पर शनि का उपाय जरूर करवा लेना चाहिए.
How to Make Money: किस्मत बदल देंगे ये चमत्कारी टोटके, मां लक्ष्मी की कृपा से बरसेगा धन
हिंदू धर्म में एकादशी तिथि का विशेष महत्व है। षटतिला एकादशी भी हिंदू धर्म में…
आज के समय में हर कोई शीशे की तरह चमकती और साफ-सुथरी त्वचा चाहता है।…
वायरल हो रहे वीडियो को लेकर कहा जा रहा है कि इसमें दिख रहा शख्स…
जम्मू-कश्मीर के श्रीनगर में रहने वाली महिला ने अपने प्यार को पाने के लिए ऐसा…
पंजाब प्रांत में दो नाबालिग बहनों ने अपने पिता की हैवानियत से तंग आकर उनको…
उत्तर प्रदेश के आजमगढ़ से एक चौंकाने वाला मामला सामने आया है, जहां एक गैंगस्टर…
View Comments
Very good knowledge.
Thank you