Advertisement
  • होम
  • अध्यात्म
  • Shani Dosh Tips On Saturday: शनि दोष से छुड़ाना चाहते हैं पीछा तो शनिवार को अपनाएं ये अचूक उपाय

Shani Dosh Tips On Saturday: शनि दोष से छुड़ाना चाहते हैं पीछा तो शनिवार को अपनाएं ये अचूक उपाय

Shani Dosh Tips On Saturday: प्रत्येक दिन हर भगवान को समर्पित है. सोमवार को भगवान महादेव, मंगलवार हनुमान जी तो बुधवार भगवान गणेश को समर्पित इस दिन भक्त पूजा पाठ में विलीन रहते है. ऐसे ही शनिवार का दिन भगवान शनिदेव को समर्पित है. माना जाता है कि, शनिदेव भक्तों को उनके अच्छे और बुरे कर्मों का फल देते हैं. शनिवार को शनिदेव की पूजा करने से सारी परेशानियां तो दूर होती ही है, साथ ही इन उपायों को अपनाकर शनि दोष को भी दूर कर सकते हैं.

Advertisement
how to get rid of shani dosh, apply some measure tips on saturday
  • February 2, 2019 5:32 am Asia/KolkataIST, Updated 6 years ago

नई दिल्ली. हिंदु धर्मों के अनुसार, सप्ताह का प्रत्येक दिन एक खास देवता को समर्पित है. जैसे, सोमवार भगवान शिव को समर्पित है तो मंगलवार को भगवान हनुमान की पूजा की जाती है. बुधवार को भगवान गणेश वहीं गुरुवार का दिन भाग्य और धन के देवता कुबेर की पूजा करने के लिए एक शुभ दिन है. वहीं शनिवार के दिन भी भगवान हनुमान के साथ साथ शनिदेव की पूजा की जाती है.

हिंदु मान्यतों के अनुसार, शनि देव का प्रकोप काफी भारी होता है. कुंडली में अगर शनिदेव घर कर जाए, तो इंसान के जीवन में कठिनाईयों के बादल हमेशा घिरे रहते है. शनिदेव को दंड अधिकारी भी कहा जाता है. इंसान अपने जीवन में गलतियां करता है तो वह शनिदेव के प्रकोप से से बच नही पाता. लेकिन ऐसा भी मानना है कि शनिदेव अपने भक्तों के अच्छे कर्मों के लिए भी उन्हें फल देते है.

शनिदेव की पूजा करने से न सिर्फ भक्तों के जीवन की परेशानियां दूरी होंगी, बल्कि शनिवार को इन उपायों को अपनाकर आप शनि दोष से आसानी से छुटकारा पा सकते है. शनिवार के दिन शनिदेव का प्रकोप ज्यादा रहता है. ऐसे में शनिदोष को दूर भगाने के लिए शाम को सरसों के तेल का दीया जलाकर पीपल के पेड़ के नीच रख दें. इसके अलावा भगवान शिव का शस्त्र त्रिशूल को भी शनिवार के दिन भगवान महादेव या महाकाली के मंदिर में उन्हें चढ़ा सकते है. इसके अलावा आप भगवान हनुमान के छोटे रुप बंदरों को गुड़, केला और काले चनों का भी प्रसाद खिला सकते है.

Mauni Amavasya 2019: मौनी अमावस्या के दिन भूलकर भी ना करें ये काम, नहीं तो होगा नुकसान

Horoscope Today Saturday 2 February 2019 In Hindi: आज मेष राशि के लोगों को मिलेगा बंपर लाभ

Tags

Advertisement