Advertisement
  • होम
  • अध्यात्म
  • शनि अमावस्या 2017: इस पूजा विधि, शुभ मुहूर्त और मंत्र के साथ करें शनि देव की पूजा

शनि अमावस्या 2017: इस पूजा विधि, शुभ मुहूर्त और मंत्र के साथ करें शनि देव की पूजा

Shani Amavasya 2017: शनि अमावस्या पर पूरे विधि विधान से पूजा करनी चाहिए. शनि की कृपा से सभी मनोकामना बनती है और धन की कमी दूर होती है. इसीलिए हर शनिवार को शनि देव की अर्चना करनी चाहिए.

Advertisement
shani amawasya
  • November 18, 2017 7:52 am Asia/KolkataIST, Updated 7 years ago

नई दिल्ली. शनि अमावस्या इस साल 18 नवंबर 2017 यानि आज मनाई जा रही है. वैसे तो हर महीने अमावस्या मनाई जाती है. लेकिन शनि अमावस्या का महत्व खास होता है. इस दिन पूरी विधि विधान पूर्वक पूजा-अर्चना करने से शनि के प्रकोपों से बचा सकता है. शनि ग्रह को शक्तिशाली ग्रह माना जाता है. यदि की कुंडली में शनि ग्रह की स्थिति ठीक न हो या किसी व्यक्ति पर शनि भारी हो तो उस व्यक्ति की बर्बादी होने से कोई नहीं रोक सकता. इस शनि अमावस्या बेहद खास है. क्योंकि ये शनि अमावस्या अपने साथ एक खास योग लेकर आ रही है. जिसे शोभन योग कहते हैं. इसके पहले शनि अमावस्या पर शोभन योग 1987 में बना था. इसीलिए आज के दिन पूजा करने से फल की प्राप्ति अवश्य होती है.

शनि अमावस्या पूजा विधि 2017

इस दिन हिंदू धर्म में अमावस्या तिथि को दान-पुण्य और पूजा आदि के लिए शुभ माना जाता है. यदि अमावस्या शनिवार को पड़े तो उसे शनि अमावस्या कहा जाता है. जैसे इस बार अमावस्या शनिवार को पड़ रही है. इस दिन शनि देव की पूजा करने के लिए सूर्योदय से पहले उठकर स्नान कर पीपर के पेड़ पर या शनिदेव की प्रतिमा पर काला तिल और तेल चढ़ाना चाहिए. इसके बाद सरसो के तेल का दीपक जलाएं. संभव हो तो मंदिर जाएं. वरना घर पर शनि मंत्र का उच्चारण करें. और आखिर में शनि आरती गाएं. हमेशा ध्यान रखें भगवान शनि को कभी भी जल नहीं चढ़ाया जाता.

शनि अमावस्या शुभ मुहूर्त और तिथि

शनि अमावस्या- सुबह 7 बजे से लेकर रात 9 बजे तक

शनि अमावस्या पर करें इस मंत्र का उच्चारण

1. ऊं धनदाय नम:’ ‘ऊं मन्दाय नम:।।
ऊं मन्दचेष्टाय नम:’ ‘ऊं क्रूराय नम:’ ‘ऊं भानुपुत्राय नम:।।
2. ॐ शन्नोदेवीरभिष्टय आपो भवन्तु पीतये शन्योरभिस्त्रवन्तु न:।
3. ॐ प्रां प्रीं प्रौं स: शनैश्चराय नम:

ये भी पढ़ें-शनि अमावस्या 2017: शनि दोष से मुक्ति पाने के लिए करें ये उपाय, ये है शनि अमावस्या शुभ मुहूर्त

ये भी पढ़ें-संतोषी मां व्रत और पूजा विधि: मां संतोषी की पूजा करने से चाही मुराद होगी पूरी

Tags

Advertisement