Advertisement
  • होम
  • अध्यात्म
  • September Month 2019 Festival Calendar: इस साल सितंबर 2019 में तीज, गणेश चतुर्थी, पितृ पक्ष, टीचर्स डे समेत इन अहम तारीख और त्योहार का रहेगा जोर, जानें डिटेल

September Month 2019 Festival Calendar: इस साल सितंबर 2019 में तीज, गणेश चतुर्थी, पितृ पक्ष, टीचर्स डे समेत इन अहम तारीख और त्योहार का रहेगा जोर, जानें डिटेल

September Month 2019 Festival Calendar: सितंबर के महीने को त्यौहारों और पूजा-पाठ का महीना कहा जाता है. इस माह में कई बड़े त्यौहार आने वाले हैं. इसिलए हम आपके बताने जा रहे हैं सितंबर माह में होने वाले व्रत-त्यौहारों की पूरी लिस्ट, जिसके हिसाब से आप अपनी छुट्टियां पलान कर सकते हैं और त्यौहार की सभी त्यारी पहले ही कर सकते हैं.

Advertisement
September Month 2019 Festival Calendar
  • August 24, 2019 4:39 pm Asia/KolkataIST, Updated 5 years ago

नई दिल्ली. काशी पंचांग के अनुसार श्रावण महीने के खत्म होते ही छठा माह भाद्रपद शुरू हो जाता है. सितंबर का महीना आ चुका है, इस महीने को त्यौहारों और पूजा-पाठ का महीना कहा जाता है. इस माह में कई बड़े त्यौहार आने वाले हैं. ऐसे में इसकी तैयारी आप अभी से शुरू कर लीजिए. सितंबर महीने की शुरुआत सुहागिनों के त्यौहार हरतालिका तीज से हो रही है. रविवार 1 सितंबक को हरतालिका तेज है. इस त्यौहार को यूपी और बिहार में बड़ी ही धूम-धाम से मनाया जाता है. इस दिन सुहागिनें व्रत रखती हैं और अपने पति की लंबी आयु की कामना करती हैं.

इसके बाद गणेश चतुर्थी, अनंत चतुर्दशी, शरद नवरात्रि और जितिया व्रत भी सितंबर महीन में ही आ रहा है. सितंबर महीने में ही पितृपक्ष शुरू हो रहा है. हम आपको बता रहे हैं सितंबर माह में होने वाले व्रत और त्यौहार की लिस्ट जिसके हिसाब से आप अपनी तैयारियां शुरू कर सकते हैं.

1 सितंबर 2019, रविवार- समावेदा उपकर्मा, हरतालिका तीज, वराह जयंती, गौरी हब्बास, अल-हिजरा, मु. मुहर्रम हि.1441, इस्लामी नया साल,

2 सितंबर 2019, सोमवार- विनायक चतुर्थी, गणेश चतुर्थी, केरला विनायक चतुर्थी

3 सितंबर 2019, मंगलवार- ऋषि पंचमी, सांत्वसरी 4 पक्ष जैन, रक्षा पंचमी, गुरु पंचमी

4 सितंबर 2019, बुधवार- स्कन्द षष्ठी, सूर्य षष्ठी व्रत, लोलार्क कुंड स्नान पर्व

5 सितंबर 2019 गुरुवार- ललिता सप्तमि, जयेष्ठा गौरी आवाहन

6 सितंबर 2019 शुक्रवार- मासिक दुर्गाष्टमी, राधा अष्टमी, महालक्ष्मी व्रत की शुरुआत, दुर्गा अष्टमी, जयेष्ठा गौरी पूजा

7 सितंबर 2019 शनिवार- जयेष्ठा गौरी विसर्जन

8 सितंबर 2019 रविवार- दशावतार व्रत, महारविवार व्रत

9 सितंबर 2019 सोमवार- प्रसर्वा एकादशी

10 सितंबर 2019 मंगलवार- काल्की द्वादशी, वामना जयंती, भुवनेश्वर जयंती, डे ऑफ अशुरा, मुहर्रम – ताजिया

11 सितंबर 2019 बुधवार- प्रदोश व्रत, ओनम

12 सितंबर 2019 गुरुवार- अनंत चतुर्दशी, गणेश विसर्जन

13 सितंबर 2019 शुक्रवार- भद्रपद पूर्णिमा व्रत, नान्दी मातामह श्राद्ध, पूर्णिमा श्राद्ध पूर्णिमा श्रद्धा

14 सितंबर 2019 शनिवार- भद्रपद पूर्णिमा, महालय पितृपक्ष श्राद्ध शुरू, प्रतिपदा श्राद्ध, हिंदी दिवस

15 सितंबर 2019 रविवार- आश्विन प्रारंभ उत्तर, फसली नववर्ष आरंभ असौज सं 1427 प्रारंभ, अशून्यशयन व्रत, द्वितीया श्राद्ध

18 सितंबर 2019 बुधवार- महा भरनी, चतुर्थी श्रद्धा

19 सितंबर 2019 गुरुवार- पंचमी श्रद्धा, चन्द्र षष्ठी

20 सितंबर 2019 शुक्रवार- षष्ठी श्राद्ध

21 सितंबर 2019 शनिवार- सप्तमी श्राद्ध, कालाष्टमी, महालक्ष्मी व्रत समाप्त, रोहिणी व्रत

22 सितंबर 2019 रविवार- अष्टमी श्राद्ध, जीवितपुत्रिका व्रत

23 सितंबर 2019 सोमवार- नवमी श्राद्ध, जितिया व्रत पारण, मातृनवमी, मातामह श्राद्ध

24 सितंबर 2019 मंगलवार- दश्मी श्राद्ध

25 सितंबर 2019 बुधवार- इंदिरा एकादशी, एकादशी श्राद्ध, द्वादशी श्राद्ध

26 सितंबर 2019- मेघा श्राद्ध, प्रदोश व्रत, त्रयोदशी श्राद्ध

27 सितंबर 2019- मासिक शिवरात्रि, चतुर्दशी श्राद्ध

28 सितंबर 2019- अश्विन अमावास्या, दर्शा अमावास्या, अनवादन, सर्व पितृ अमावास्या

29 सितंबर 2019- नवरात्रि आरंभ, चंद्र-दर्शन, घटस्थापना, महाराजा अग्रसेन जयंती

How to Remove Shani Dosha: शनिवार के इन उपायों से दूर होगा शनि दोष, बरसेगी शनि भगवान की कृपा

Janmasthmi 2019: जन्माष्टमी के जश्न के बीच मथुरा में आतंकी खतरे का अलर्ट, सुरक्षा एजेंसियां और यूपी पुलिस चौकन्नी

Tags

Advertisement