Sawan somwar 2018 : श्रावण या सावन का माह सबसे पवित्र महीने में से एक माना जाता है. श्रावण के माह में भगवान शिव की पूजा की जाती है. इस माह के प्रत्येक सोमवार व्रत किया जाता है. इस बार सावन 28 जुलाई से शुरू हो रहे हैं.
नई दिल्ली. सावन का माह भगवान शिव की अराधना के लिए सबसे सर्वश्रेष्ठ माना जाता है. श्रावण 2018 की शुरुआत 28 जुलाई से प्रारंभ हो रहे हैं. इस माह में भोले नाथ की पूजा करना साल भर पूजा करने समान होता है. इस पूरा माह भोलेनाथ को जल जल और बेल पत्थर आदि चढ़ाकर प्रसन्न किया जाता है. शिवलिंग की पूजा करने से भगवान शिव प्रसन्न होकर श्रद्धालुओं की मनोकामनाओं को पूरी करते हैं.
अक्सर आपने देखा होगा सावन के माह में भक्त कई प्रकार के फूल व बेल पत्थर चढ़ाकर भोलेनाथ को खुश करते हैं. लेकिन भोलेनाथ को सावन के माह में शंख पुष्पी का फूल चढ़ाना सबसे खास होता है. इस फूल को चढ़ाने से भगवान शिव प्रसन्न होकर धन की कमी दूर कर करते हैं. शंखपुष्पी फूल को आय बढ़ाने वाला फूल भी कहा जाता है. इस फूल को चढ़ाने के बाद शिव के चरणों से टपकता जल अपने माथे पर लगाएं.
सावन के माह में सबसे अहम होता है सावन सोमवार की पूजा और व्रत. सावन में चार या पांच सोमवार पड़ते हैं जिस दिन व्रत कर भोले नाथ की विशेष तौर पर पूजा की जाती है. इस दिन भोले नाथ को सबसे पहले जल चढ़ाकर, चंदन का टीक लगाया जाता है और इसके बाद भोले नाथ को शंखपुष्पी फूल अर्पित करें और जोत व धूप दें. इस व्रत को सबसे सरल और अहम माना जाता है.
Sawan 2018 Date: सावन 2018 का हर सोमवार होगा खास, 19 साल बाद बन रहा दुर्लभ संयोग
Raksha Bandhan 2018: 26 अगस्त को है रक्षाबंधन, इस शुभ मुहूर्त में बहन बांधे भाई को राखी
https://www.youtube.com/watch?v=-rgSOIcGQNA