Advertisement
  • होम
  • अध्यात्म
  • सावन शिवरात्रि कल, कई साल बाद सावन शिवरात्रि पर बना ऐसा शुभ संयोग!

सावन शिवरात्रि कल, कई साल बाद सावन शिवरात्रि पर बना ऐसा शुभ संयोग!

नई दिल्ली, वैसे तो सावन महीने का हर दिन भगवान शिव को प्रसन्‍न करने के लिए बहुत खास होता है लेकिन सावन महीने के सोमवार, प्रदोष व्रत और शिवरात्रि की विशेष मान्यता है. शिवरात्रि हर महीने की चतुर्दशी को मनाई जाती है, वहीं इसी साल सावन महीने में शिवरात्रि कल यानी कि 26 जुलाई 2022, […]

Advertisement
Sawan Shivratri 2022
  • July 25, 2022 10:18 pm Asia/KolkataIST, Updated 2 years ago

नई दिल्ली, वैसे तो सावन महीने का हर दिन भगवान शिव को प्रसन्‍न करने के लिए बहुत खास होता है लेकिन सावन महीने के सोमवार, प्रदोष व्रत और शिवरात्रि की विशेष मान्यता है. शिवरात्रि हर महीने की चतुर्दशी को मनाई जाती है, वहीं इसी साल सावन महीने में शिवरात्रि कल यानी कि 26 जुलाई 2022, मंगलवार को मनाई जाएगी. इस दिन एक बेहद शुभ संयोग बन रहा है, जिसके कारण इस दिन शिव पार्वती की पूजा करने से आपको विशेष लाभ होंगे.

शुभ मुहूर्त

सावन महीने की शिवरात्रि 26 जुलाई की शाम 06:45 बजे से शुरू होकर 27 जुलाई की रात 09:10 बजे तक रहेगी, इसलिए आप भगवान शिव का जलाभिषेक 26 और 27 जुलाई दोनों ही दिन कर सकते हैं. वहीं शिवरात्रि में चार पहर की पूजा का विशेष महत्व होता है. मान्‍यता है कि शिवरात्रि के दिन चारों प्ररह की पूजा करने से पुरुषार्थ, धर्म, अर्थ, काम और मोक्ष की प्राप्ति होती है. सावन शिवरात्रि की पूजा के लिए सबसे उत्‍तम मुहूर्त शाम 06:30 बजे से 07:30 बजे तक रहेगा, इस दौरान माता पार्वती और भगवान शिव की पूजा करने से आपको बहुत लाभ होगा.

इस साल सावन महीने में सावन शिवरात्रि और मंगला-गौरी व्रत एक ही दिन पड़ रहा है, ऐसे में, मंगला-गौरी व्रत सावन महीने के सभी मंगलवार को रखा जाता है. भगवान शिव और माता पार्वती को प्रसन्‍न करने के लिए मंगला-गौरी व्रत रखा जाता है. सुहागिन महिलाएं यह व्रत रखती हैं, बता दें इस साल 26 जुलाई, मंगलवार को सावन शिवरात्रि और मंगला गौरी होने से शिव-गौरी का विशेष संयोग बन रहा है. ‘

सावन के सोमवार की तिथियां

18 जुलाई, सोमवार- सावन सोमवार व्रत

25 जुलाई, सोमवार- सावन सोमवार व्रत

01 अगस्त, सोमवार- सावन सोमवार व्रत

08 अगस्त, सोमवार- सावन सोमवार व्रत

12 अगस्त, शुक्रवार- सावन का आखिरी दिन

President Draupadi Murmu: शपथ लेने के बाद द्रौपदी मुर्मू बोली- मेरा राष्ट्रपति बनना देश के हर गरीब की उपलब्धि

Advertisement