नई दिल्ली, शिव जी के भक्तों के लिए सावन माह बहुत ही ख़ास होता है. इस महीने में भगवान शिव की पूजा अराधना की जाती है. हिंदू धर्म में इस महीने का बहुत ही अधिक महत्त्व है. इसे बहुत पवित्र माना जाता है. चलिए आपको बताते हैं कि इस माह कब से शुरू होगा सावन का पर्व. इस साल 14 जुलाई से 12 अगस्त तक सावन महीना रहेगा. बता दें, सावन के महीने में बेलपत्र भी चढ़ाए जाते हैं. मान्यता है कि दूध, जल, भांग धतूरा, फूल, फल आदि अपर्ण कर अगर सच्चे मन से भोले नाथ की आराधना की जाए तो सभी मनोकामनाएं पूरी होती हैं. ऐसे में ख़ास बात ये है कि सावन के दूसरे सोमवार पर प्रदोष व्रत के साथ-साथ तीन शुभ संयोग बन रहा है, आइए जानते हैं शुभ संयोग, दूसरे सोमवार की पूजा- विधि, मुहूर्त आदि के बारे में:
सावन के दुसरे सोमवार के दिन प्रदोष व्रत का भी शुभ संयोग बन रहा है. मान्यताओं के मुताबिक, प्रदोष व्रत भी भगवान शंकर को समर्पित होता है और इसके साथ ही इस दिन सर्वार्थ सिद्धि और अमृत सिद्धि के साथ धुव्र योग भी बन रहा है. कहा जाता है कि सर्वार्थसिद्धि और अमृत सिद्धि योग में किए गए कार्यों का फल बहुत ही शीघ्र मिलता है और इस योग में पूजा-अर्चना करने से भगवान शिव और माता पार्वती का आशीर्वाद मिलता है.
हर महीने दोनों पक्षों (कृष्ण और शुक्ल पक्ष) की त्रयोदशी तिथि को प्रदोष व्रत रखा जाता है, और ऐसे में अगर प्रदोष व्रत सोमवार के दिन पड़े तो इसे सोम प्रदोष व्रत कहा जाता है. ज्योतिषियों का कहना है कि सावन में आने वाले सोम प्रदोष व्रत का विशेष महत्व होता है और इस दिन भगवान शिव की सच्चे मन से उपासना करने वालों के जीवन में कभी परेशानी नहीं आती है. इस साल सावन का पहला सोम प्रदोष व्रत 25 जुलाई यानी कल है.
श्रावण मास के कृष्ण पक्ष की त्रयोदशी तिथि 25 जुलाई को शाम सवा चार बजे से शुरू होकर अगले दिन यानी 26 जुलाई को शाम 06 बजकर 04 मिनट तक रहेगी. वहीं, 25 जुलाई की शाम 07 बजकर 17 मिनट से लेकर रात 09 बजकर 21 मिनट तक भगवान शिव की पूजा का शुभ मुहूर्त रहेगा. आप इस दौरान कभी भी भगवान शिव की पूजा कर सकते हैं.
केंद्र सरकार और दिल्ली सरकार में बढ़ी तनातनी, आप ने लगाया पुलिस पर पोस्टर फाड़ने का आरोप
दावा किया गया कि बीजेपी में राष्ट्रीय महासचिव का पद संभालने वाले तावड़े के बारे…
दिल्ली की जहरीली हवाओं ने लोगों का सांस लेना दूभर कर दिया है. इस बीच…
एक कैदी जेल के गलियारे में आराम से बैठकर मोबाइल फोन पर बात करता नजर…
नई दिल्ली: बच्चों से लेकर बूढ़ों तक सभी को टमाटर की चटनी खाना पसंद है.…
हाल ही में राम चरण ने एआर रहमान से किया अपना वादा निभाया है. संगीतकार…
रेलवे भर्ती बोर्ड ने 28 नवंबर को होने वाली असिस्टेंट लोको पायलट भर्ती परीक्षा के…