नई दिल्ली, शिव जी के भक्तों के लिए सावन माह बहुत ही ख़ास होता है. इस महीने में भगवन शिव की पूजा अराधना की जाती है. हिंदू धर्म में इस महीने का बहुत ही अधिक महत्त्व है. इसे बहुत पवित्र माना जाता है. चलिए आपको बताते हैं कि इस माह कब से शुरू होगा सावन का पर्व. इस साल 14 जुलाई से 12 अगस्त तक सावन महीना रहेगा. बता दें, सावन के महीने में बेलपत्र भी चढ़ाए जाते हैं. मान्यता है कि दूध, जल, भांग धतूरा, फूल, फल आदि अपर्ण कर अगर सच्चे मन से भोले नाथ की आराधना की जाए तो सभी मनोकामनाएं पूरी होती हैं.
ज्योतिषविदों का कहना है कि सावन में तीन बार रवि योग रहेगा और बाकी चार योग अलग-अलग दिन पर पड़ रहे हैं, सावन का पहला सोमवार 18 जुलाई को है और इस दिन शोभन और रवि योग रहेगा. सावन का दूसरा सोमवार 25 जुलाई को है और इस दिन प्रदोष व्रत के साथ सर्वार्थ सिद्धि योग बन रहा है. सावन का तीसरा सोमवार 01 अगस्त को है और इस दिन प्रजापति और रवि योग रहेगा. वहीं, 08 अगस्त को चौथा सोमवार है और इस दिन पुत्रदा एकादशी रहेगी. सावन में ये सभी मुहूर्त भगवान शिव की पूजा के लिए बहुत ही शुभ हैं.
सावन के दौरान सुबह जल्दी उठ जाएं और स्नान आदि से निवृत्त होने के बाद साफ वस्त्र धारण करें, वहीं घर के मंदिर में दीप प्रज्वलित करें. इसके बाद सभी देवी- देवताओं का गंगा जल से अभिषेक करें, फिर शिवलिंग में गंगा जल और दूध चढ़ाएं, भगवान शिव को पुष्प-बेल पत्र आदि अर्पित करें. भगवान शिव की आरती करें और भोग भी लगाएं, पूजा के दौरान इस बात का ध्यान रखें कि भगवान को सिर्फ सात्विक चीजों का भोग लगाया जाता है.’
Sri Lanka Crisis: श्रीलंका संकट पर संयुक्त राष्ट्र बोला- हालात पर करीब से नजर, हम मदद के लिए तैयार
112 के कंट्रोल रूम पर हर साल हजारों फेक कॉल्स आती हैं। पिछले एक साल…
ममता बनर्जी के भतीजे अभिषेक बनर्जी ने कांग्रेस को जमकर लताड़ लगाई है। टीएमसी नेता…
बेकाबू भीड़ के कारण आयोजकों को मजबूर उठाना पड़ सख्त कदम....
आज 2025 चैंपियंस ट्रॉफी के शेड्यूल का एलान होगा. यह पहले ही साफ हो चुका…
बेंगलुरू पुलिस ने इंजीनियर अतुल सुभाष सुसाइड केस में उनकी पत्नी निकिता सिंघानिया और सास…
1971 के मुक्ति संग्राम का हिस्सा रहे आठ भारतीय सैनिक भारत और बांग्लादेश में विजय…