नई दिल्ली, सावन का महीना भगवान शिव को समर्पित है, बहुत से लोग सावन में व्रत रखते हैं और इस दिन भगवान शिव की पूरे विधि विधान से पूजा करते हैं. कल यानी 08 अगस्त को सावन का आखिरी सोमवार पड़ रहा है, बता दें इस बार सावन की शुरुआत 14 जुलाई से हुई थी […]
नई दिल्ली, सावन का महीना भगवान शिव को समर्पित है, बहुत से लोग सावन में व्रत रखते हैं और इस दिन भगवान शिव की पूरे विधि विधान से पूजा करते हैं. कल यानी 08 अगस्त को सावन का आखिरी सोमवार पड़ रहा है, बता दें इस बार सावन की शुरुआत 14 जुलाई से हुई थी और सावन का महीना 12 अगस्त को खत्म होगा. ऐसा माना जाता है कि इस दिन श्रद्धाभाव से पूजा करने और व्रत रखने से सभी मनोकामनाएं पूरी हो जाती हैं. कहा जाता है कि शिव भगवान आपके सभी कष्टों को दूर करते हैं. आइए आपको बताते हैं कि किस विधि से भगवान शिव की पूजा कर सकते हैं और भगवान को प्रसन्न करने के लिए कौन से उपाय कर सकते हैं.
इस बार 08 अगस्त को सावन का आखिरी सोमवार पड़ रहा हैं, कल का दिन बहुत ख़ास है कल बहुत ही शुभ संयोग बन रहे हैं. एस में, इस दिन पुत्रदा एकादशी का व्रत भी रखा जाएगा. इसलिए इस दिन का धार्मिक महत्व और बढ़ जाता है, बता दें पुत्रदा एकादशी का व्रत रखकर भगवान से संतान के लिए और संपन्नता के लिए भगवान विष्णु से कामना की जाती है. हिंदू धर्म में पूजा के लिए अभिजीत मुहूर्त बहुत ही अच्छा माना जाता है, ऐसे में इस दिन अभिजीत मुहूर्त की शुरुआत सुबह 11:59 से होगी और 12:53 तक रहेगी.
आप कल सुबह जल्दी उठ जाएं और स्नान आदि से निवृत्त होने के बाद साफ वस्त्र धारण करें, वहीं घर के मंदिर में दीप प्रज्वलित करें. इसके बाद सभी देवी- देवताओं का गंगा जल से अभिषेक करें, फिर शिवलिंग में गंगा जल और दूध चढ़ाएं, भगवान शिव को पुष्प-बेल पत्र आदि अर्पित करें. भगवान शिव की आरती करें और भोग भी लगाएं, पूजा के दौरान इस बात का ध्यान रखें कि भगवान को सिर्फ सात्विक चीजों का भोग लगाया जाता है.
पूजा के दौरान आप भगवान शिव को तिल अर्पित करें, इससे आपको सभी पापों से मुक्ति मिलेगी. इसी के साथ सावन के आखिरी सोमवार को शक्कर युक्त दूध अर्पित करें, कहा जाता है ऐसा करने से इससे सद्बुद्धि आती है. कल आप भगवान शिव को जौ ज़रूर अर्पित करें, इससे घर में सुख-शांति बनी रहती है.