नई दिल्ली, शिव जी के भक्तों के लिए सावन माह बहुत ही ख़ास होता है. इस महीने में भगवन शिव की पूजा अराधना की जाती है. हिंदू धर्म में इस महीने का बहुत ही अधिक महत्त्व है. इसे बहुत पवित्र माना जाता है. चलिए आपको बताते हैं कि इस माह कब से शुरू होगा सावन का पर्व.
इस साल 18 जुलाई से 12 अगस्त तक सावन महीना रहेगा. बता दें, सावन के महीने में बेलपत्र भी चढ़ाए जाते हैं. मान्यता है कि दूध, जल, भांग धतूरा, फूल, फल आदि अपर्ण कर अगर सच्चे मन से भोले नाथ की आराधना की जाए तो सभी मनोकामनाएं पूरी होती हैं. इस महीने में शिव भक्त भोले बाबा को खुश करने के सभी प्रयास करते हैं. पूरे महीने एक समय भोजन करके तो कुछ भक्त सावन के सभी सोमवार का व्रत रख कर भगवान की पूजा अर्चना में लीन रहते हैं.
इतना ही नहीं सावन के महीने में कई तरह के परहेज़ भी किये जाते हैं. इस महीने कुछ लोग लहसुन प्याज तक नहीं खाते. वैसे तो मान्यता है कि भोले नाथ को प्रसन्न करना आसान होता है. यदि भक्त अपने मन में सच्चे भक्ति भाव से उन्हें प्रसाद अर्पण करे और भांग के पकोड़े का भोग लगाया जाए तो भोले बाबा अवश्य ही प्रसन्न होते हैं.
अगर आपकी वैवाहिक ज़िंदगी में कोई समस्या है तो इसे दूर करने के लिए सावन के महीने में अपने हाथ से मिट्टी का शिवलिंग बनाएं और सोमवार को इस शिवलिंग का केसर-हल्दी मिश्रित दूध से अभिषेक करें. इससे वैवाहिक जीवन में खुशियां आएंगी. वहीं, अगर आपके जीवन में बहुत दुख है और घर में अशांति हैं तो इसे दूर करने के लिए सावन के महीने में रोजाना शिव जी को 21 बिल्व पत्रों में सफेद चंदन से ऊं नम: शिवाय लिखकर अर्पित करें. इससे आपकी साड़ी परेशानियां दूर हो जाएंगी.
(नोट: यहां दी गई जानकारी सामान्य मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. Inkhabar इसकी पुष्टि नहीं करता है)
नई दिल्ली: बच्चों से लेकर बूढ़ों तक सभी को टमाटर की चटनी खाना पसंद है.…
हाल ही में राम चरण ने एआर रहमान से किया अपना वादा निभाया है. संगीतकार…
रेलवे भर्ती बोर्ड ने 28 नवंबर को होने वाली असिस्टेंट लोको पायलट भर्ती परीक्षा के…
नई दिल्ली:बढ़ती गंभीर वायु गुणवत्ता का मतलब यह भी है कि यह एक व्यक्ति के…
शाहरुख खान ने खुद इस बात का ऐलान किया है कि आर्यन डायरेक्शन में डेब्यू…
स्विट्जरलैंड के एक चर्च में घुसकर एक अफगान नागरिक ने हंगामा मचा दिया है। 17…