नई दिल्ली, शिव जी के भक्तों के लिए सावन माह बहुत ही ख़ास होता है. इस महीने में भगवन शिव की पूजा अराधना की जाती है. हिंदू धर्म में इस महीने का बहुत ही अधिक महत्त्व है. इसे बहुत पवित्र माना जाता है. चलिए आपको बताते हैं कि इस माह कब से शुरू होगा सावन का पर्व. इस साल 14 जुलाई से 12 अगस्त तक सावन महीना रहेगा. बता दें, सावन के महीने में बेलपत्र भी चढ़ाए जाते हैं. मान्यता है कि दूध, जल, भांग धतूरा, फूल, फल आदि अपर्ण कर अगर सच्चे मन से भोले नाथ की आराधना की जाए तो सभी मनोकामनाएं पूरी होती हैं.
इस साल सावन की शुरुआत 14 जुलाई से हो रही है, जबकि संक्रांति के हिसाब से देखा जाए तो सावन 16 जुलाई से शुरू होगा. ऐसे में आमतौर पर सावन में 4 सोमवार पड़ेगें, लेकिन संक्रांति के हिसाब से 5 सोमवार पड़ेंगे. इस स्थिति में अगर भक्त संक्रांति के हिसाब से व्रत रखना चाहें तो उन्हें 5 सोमवार व्रत रखने होंगे.
ज्योतिषविदों का कहना है कि सावन में तीन बार रवि योग रहेगा और बाकी चार योग अलग-अलग दिन पर पड़ रहे हैं, सावन का पहला सोमवार 18 जुलाई को है और इस दिन शोभन और रवि योग रहेगा. सावन का दूसरा सोमवार 25 जुलाई को है और इस दिन प्रदोष व्रत के साथ सर्वार्थ सिद्धि योग बन रहा है. सावन का तीसरा सोमवार 01 अगस्त को है और इस दिन प्रजापति और रवि योग रहेगा. वहीं, 08 अगस्त को चौथा सोमवार है और इस दिन पुत्रदा एकादशी रहेगी. सावन में ये सभी मुहूर्त भगवान शिव की पूजा के लिए बहुत ही शुभ हैं.
Sri Lanka Crisis: श्रीलंका संकट पर संयुक्त राष्ट्र बोला- हालात पर करीब से नजर, हम मदद के लिए तैयार
ब्रिज टावर गिरने से शनिवार को तीन मजदूरों की हालत गंभीर बताई जा रही है।…
तेजस्वी यादव लगातार मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की विकास यात्रा पर सवाल उठा रहे हैं और…
अक्सर लोग सपने में मृत परिजनों को देखकर डर जाते हैं. सुबह उठते ही वे…
बीएसएनएल ने स्वैच्छिक सेवानिवृत्ति योजना (VRS ) शुरू करने से जुड़े खर्चों को पूरा करने…
डोनाल्ड ट्रंप के समर्थन में खुलकर बोलने वाली दक्षिणपंथी राजनीतिक कार्यकर्ता और प्रभावशाली लॉरा लूमर…
1980 के दशक में अफगानिस्तान में हिंदू व्यापारिक समुदाय सक्रिय था, जो व्यापार और व्यवसाय…