Sawan 2018: भगवान शिव के भक्तों का खास महीना सावन आज से शुरु हो चुका है. सावन के महीने में शिव भक्त भगवान शिव के जलाभिषेक के लिए जल लेकर हरिद्वार जाते हैं. इस बार सावन का महीना 28 या 29 दिनों का ना होकर पूरा 30 दिन का है. जानिए किस किस दिन पड़ रहे हैं सावन के सोमवार व्रत और क्या है सावन माह का महत्व.
नई दिल्ली. भगवान शिव का प्रिय महीना सावन शुरु हो चुका है. श्रावण का पहले दिन 28 जुलाई को शुरु होकर सावन का महीना 26 अगस्त 2018 को खत्म हो रहा है. नेपाल, उत्तरखंड़ और कई पहाड़ी इलाकों में सावन 16 जुलाई से शुरु हो चुके हैं. 19 साल में ऐसा पहली बार हुआ है कि सावन का महीना 30 दिनों तक चलेगा. इससे पहले सावन का महीना 28 या 29 दिनों का होता आया है.
हर साल सावन का महीना शिव भक्तों के लिए खुशियां लेकर आता है. शिव की भक्ति में डूबे भक्त भगवान शिव को खुश करने की हर संभव कोशिश करते नजर आते हैं. कहा जाए तो सावन का पूरा महीना ही हिंदू धर्म के लोगों के लिए सबसे पवित्र होता है. इस साल सावन 28 जुलाई से शुरु हो रहा है और सावन का पहला सोमवार 30 जुलाई को है. महिलाएं और पुरुष सावन के प्रत्येक सोमवार का व्रत रख सकते हैं. हालांकि सावन के सिर्फ पहले और आखिरी सोमवार का व्रत भी रखा जा सकता है.
सावन का महीना शुरु होते ही शिवालयों में भक्तों का सैलाब रहता है. इस महीने में सोमवार का व्रत का खास महत्व है. माना जाता है इससे जीवन में सुख समृद्धि बढती है. मान्यता है विवाहित औरतों को इस महीने में सोमवार व्रत रखने पर सौभाग्य वरदान मिलता है. वहीं अविवाहित लड़कियां को सावन के सोमवार का व्रत रखने से मनचाहा वर मिलता है. माना जाता है कि अगर सावन के सोमवार का व्रत कुवांरे लड़कें रखते तो उन्हें सुंदर धर्मपत्नी मिलती हैं.
सावन के 30 दिनों के इस माह में इस बार 5 सोमवार शामिल हैं. आमतौर पर सावन का महीना 28 या 29 दिनों का होता है, जिसमें 4 सोमवार होते हैं. हालांकि इस बार 5 सोमवार संक्रांति की गणना के हिसाब से पूरे हो रहे हैं. वहीं पूर्णिमा की गणना के अनुसार 4 ही सोमवार होंगे. इन तारिखों में भगवान शंकर की पूजा अर्चना करना धार्मिक दृष्टि से बहुत फलदायी माना गया है. सावन के महीने में ही रक्षा बंधन है. रक्षा बंधन 26 अगस्त का है. इस दौरान लाखों की तादाद में कांवड यात्री भगवान शिव के जलाभिषेक के लिए जल लेकर हरिद्वार जाते हैं.
ये हैं सावन के व्रत तिथियां
30 अगस्त 2018: सावन माह का पहला सोमवार व्रत
6 अगस्त 2018: सावन माह का दूसरा सोमवार व्रत
13 अगस्त 2018: सावन माह का तीसरा सोमवार व्रत और हरियाली तीज
20 अगस्त 2018: सावन माह का चौथा सोमवार व्रत
सावन के महीने का महत्व
जैसा कि सभी जानते हैं कि सावन का महीना हिंदू धर्म के लोगों के लिए कितना महत्वपूर्ण है. इसकी महत्वता के पीछे एक कहानी है. कहा जाता है कि, भगवान शिव ने सावन के महीने में ही माता पार्वती की तपस्या से खुश होकर उन्हें पत्नी के रुप में स्वीकार किया था. सावन के महीने में भगवान शिव अपने भक्तों की सभी मनचाही इच्छा पूरी करते हैं. मान्यताओं के अनुसार सावन के महीने में व्रत रखने वाली लड़कियों को भगवान शिव के आशीर्वाद से मनपसंद जीवनसाथी प्राप्त होता है.
Sawan somwar 2018 : सावन में भोलेनाथ को चढ़ाएं ये फूल, नहीं होगी कभी धन की कमी
Devshayani ekadashi 2018: देवशयनी एकादशी जानें पूजा-विधि, शुभ मुहूर्त और महत्व