Advertisement

सावन में ये पांच पौधे लगाने से हो जाएंगे मालामाल, सदैव रहेगी शिव-लक्ष्मी की कृपा

नई दिल्ली, शिव जी के भक्तों के लिए सावन माह बहुत ही ख़ास होता है. इस महीने में भगवान शिव की पूजा अराधना की जाती है. हिंदू धर्म में इस महीने का बहुत ही अधिक महत्त्व है. इसे बहुत पवित्र माना जाता है. चलिए आपको बताते हैं कि इस माह कब से शुरू होगा सावन […]

Advertisement
सावन में ये पांच पौधे लगाने से हो जाएंगे मालामाल, सदैव रहेगी शिव-लक्ष्मी की कृपा
  • July 6, 2022 7:27 pm Asia/KolkataIST, Updated 2 years ago

नई दिल्ली, शिव जी के भक्तों के लिए सावन माह बहुत ही ख़ास होता है. इस महीने में भगवान शिव की पूजा अराधना की जाती है. हिंदू धर्म में इस महीने का बहुत ही अधिक महत्त्व है. इसे बहुत पवित्र माना जाता है. चलिए आपको बताते हैं कि इस माह कब से शुरू होगा सावन का पर्व. इस साल 18 जुलाई से 12 अगस्त तक सावन महीना रहेगा. बता दें, सावन के महीने में बेलपत्र भी चढ़ाए जाते हैं. मान्यता है कि दूध, जल, भांग धतूरा, फूल, फल आदि अपर्ण कर अगर सच्चे मन से भोले नाथ की आराधना की जाए तो सभी मनोकामनाएं पूरी होती हैं. आइए जानते हैं कि सावन में कौन से पौधे लगाने से आपका भाग्योदय हो सकता है.

बेल पत्र

सावन के महीने में भोलेनाथ के भक्त शिवलिंग पर बेल पत्र अर्पित करते हैं, भगवान शिव को बेल पत्र बहुत प्रिय है. वास्तु के अनुसार, इसका पौधा घर में लगाने से वास्तु दोष खत्म हो जाते हैं और जिस घर के सामने बेल पत्र का पौधा होता है वहां कभी भी पैसों की तंगी नहीं रहती है. ऐसी जगह मां लक्ष्मी की हमेशा कृपा बनी रहती है और घर धन धान्य से परिपूर्ण रहता है.

तुलसी का पौधा

सावन के महीने में घर के आंगन में तुलसी का पौधा लगाना बहुती ही शुभ माना जाता है, कहा जाता है कि कार्तिक मास में घर में तुलसी का पौधा लगाने से घर में सुख शान्ति और समृद्धि आती है. तुलसी का पौधा लगाने के बाद आप रोज़ नियमित रूप से इसकी पूजा करें, इससे आपके घर में कभी पैसों की तंगी नहीं होगी.

केले का पौधा

सावन की एकादशी पर घर के पीछे केले का पौधा लगाना बहुत शुभ माना जाता है, केले के पौधे को कभी भी घर के सामने की ओर नहीं लगाना चाहिए. वहीं, कहा जाता है कि दांपत्य जीवन की परेशानियों को दूर करने के लिए नियमित रूप से केले के पौधे में जल डालना चाहिए.

शमी का पौधा

श्रावण मास में शनिवार को शमी का पौधा लगाना भी बहुत शुभ माना जाता है. इसे घर के मुख्य द्वार के बाईं ओर लगाना बहुत शुभ होता है, ऐसा कहा जाता है कि घर में शमी का पौधा लगाने से कभी भी पैसे की कमी नहीं होती है.

पीपल का पौधा

सावन के महीने में आप पीपल का पौधा भी लगा सकते हैं, इसे रोजाना जल देने और परिक्रमा करने से आपके संतान संबंधी दोष या समस्याएं दूर हो जाती हैं. शनिवार के दिन शाम के समय पीपल के नीचे सरसों के तेल का दीपक जलाएं, ऐसा करने से आपके साथ होने वाली दुर्घटनाओं की संभावना कम हो जाती है.

 

महाराष्ट्र: पूछताछ के लिए ईडी कार्यालय पहुंचे संजय राउत, कहा- जिंदगी में कभी गलत काम नहीं किया

Advertisement