Advertisement
  • होम
  • अध्यात्म
  • Santoshi Mata Shukravar Puja Vidhi: शुक्रवार को है मां संतोषी की पूजा और व्रत का विधान, इस विधि का करें इस्तेमाल, बरसेगी कृपा और हो जाएंगे मालामाल

Santoshi Mata Shukravar Puja Vidhi: शुक्रवार को है मां संतोषी की पूजा और व्रत का विधान, इस विधि का करें इस्तेमाल, बरसेगी कृपा और हो जाएंगे मालामाल

Santoshi Mata Shukravar Puja Vidhi: शुक्रवार के दिन मां लक्ष्मी के साथ-साथ संतोषी माता की पूजा का भी विधान बताया गया है. कहा जाता है कि जो भी व्यक्ति शुक्रवार के दिन पूरी विधि के अनुसार व्रत और पूजा करता है उसके जीवन के सभी संकट दूर हो जाते हैं.

Advertisement
Santoshi Mata Shukravar Puja Vidhi:
  • October 10, 2019 6:02 pm Asia/KolkataIST, Updated 5 years ago

नई दिल्ली. शास्त्रों में मां संतोषी के पूजन का विशेष महत्व कहा गया है. शुक्रवार के दिन संतोषी माता के पूजन का विधान बताया जाता है. इस दिन मां लक्ष्मी की भी अराधना की जाती है. मान्यता है कि शुक्रवार के दिन लोगों को मां संतोषी और मां लक्ष्मी की पूजा अवश्य करनी चाहिए. शुक्रवार को इन देवियों की पूजा से घर में घुसी दरिद्रता दूर भागती है और सुख-शांति का वास होता है. साथ ही अगर कोई व्यक्ति किसी भी तरह की आर्थिक तंगी से जूझ रहा है तो उसे मां का आशिर्वाद भी प्रदान होता है.

शुक्रवार के दिन खास है मां संतोषी की पूजा और व्रत
शुक्रवार के दिन मां संतोषी की पूजा और व्रत का खास महत्व बताया गया है. माना जाता है कि इस दिन मां संतोषी के पूजन से व्यक्ति सभी मनोकामनाएं पूरी होती हैं और जीवन में खुशियों का आगमन होता है.

शुक्रवार पूजन के लिए मां संतोषी की पूजा-व्रत विधि
शुक्रवार के दिन अगर आप मां संतोषी की पूजा और व्रत करना चाहते हैं तो सबसे पहले सुबह उठकर नहा लें. फिर घर की अच्छी तरह साफ-सफाई करें. संतोषी माता की एक तस्वीर को अपने सामने रखकर जल से भरा तांबे का पात्र लेकर उसपर एक कटोरी रख दें. फिर कटोरी में चने और गुड़ का प्रसाद भी जरूर लगाएं.

प्रसाद लगाने के बाद मां संतोषी कि प्रतिमा या तस्वीर के सामने दीपकर जलाएं और विधि अनुसार उनका पूजन करें. साथ ही कथा भी सुनें. फिर मां संतोषी की आरती के बाद गुड़ और चने का प्रसाद लोगों में बांट दें.

मां संतोषी की पूजा से पहले कई बातों का ध्यान भी जरूरी
शुक्रवार के दिन मां संतोषी की पूजा से पहले कई बातों का ख्याल रखना काफी जरूरी बताया गया है. कहा जाता है कि शुक्रवार के दिन दही, छाछ, नींबू समेत तमाम तरह की खट्टी चीजों के सेवन को अशुभ बताया गया है.

इसलिए आप भी खासतौर पर ध्यान रखें कि शुक्रवार के दिन आपके परिवार का कोई भी सदस्य भूलकर भी खट्टी चीजें न खाएं, अगर कर भी रहा है तो उसे रोक दें. वहीं अगर आर्थिक तंगी से जूझ रहे हैं तो शुक्रवार के दिन मां की विधि अनुसार पूजा जरूर करें.

Shukrawar Ke Totke: शुक्रवार को जरूर करें ये चमत्कारी टोटका, बरसेगी मां लक्ष्मी की कृपा

Surya Dev Jal Arghya Vidhi: रविवार को इस विधि से चढ़ाएं सूर्य भगवान को जल, दूर होंगे संकट, होगी धन की वर्षा

Tags

Advertisement