नई दिल्लीः हिंदू पंचांग के मुताबिक, प्रत्येक वर्ष माघ माह के कृष्ण पक्ष की चतुर्थी तिथि पर सकट चौथ का व्रत रखा जाता है। इस व्रत को सकट चौथ के अलावा तिलकुट, माघ चतुर्थी, संकष्टी चतुर्थी आदि नामों से जाना जाता है। यह व्रत प्रथम पूज्य देवता भगवान गणेश को समर्पित है। यह व्रत खासतौर […]
नई दिल्लीः हिंदू पंचांग के मुताबिक, प्रत्येक वर्ष माघ माह के कृष्ण पक्ष की चतुर्थी तिथि पर सकट चौथ का व्रत रखा जाता है। इस व्रत को सकट चौथ के अलावा तिलकुट, माघ चतुर्थी, संकष्टी चतुर्थी आदि नामों से जाना जाता है। यह व्रत प्रथम पूज्य देवता भगवान गणेश को समर्पित है। यह व्रत खासतौर पर महिलाओं द्वारा अपनी संतान की लंबी आयु और सुखी जीवन के लिए रखा जाता है। ऐसा माना जाता है कि इस व्रत को करने से विघ्नहर्ता गणेश संतान के सारे संकटों को दूर करते हैं। इस दिन चंद्रमा की पूजा का विशेष विधान है। इस बार सकट चौथ व्रत के दिन अद्भुत योग का संयोग बन रहा है। ऐसा करने से व्रती को दोगुना(Sakat Chauth 2024) लाभ मिलता है।
जानकारी दे दें कि 29 जनवरी 2024 को सकट चौथ व्रत के दिन शोभन योग और त्रिग्रही योग का संयोग बन रहा है। इस दौरान शोभन योग में बप्पा की पूजा करने से सौभाग्य, सुख और आय में वृद्धि होती है।
ये भी पढ़ें :