Advertisement

Sai Baba Aarti: बनाना चाहते हैं सभी बिगड़े काम, तो पूजा के समय जरूर करें साईं बाबा की ये आरती

नई दिल्लीः आध्यात्मिक गुरु साईं बाबा की मुख्य अवधारणा थी कि हर किसी का एक गुरु होता है। उन्होंने अपने चमत्कारों और अच्छे कार्यों से मानवता को प्रेरित किया। दरअसल गुरुवार का दिन साईं बाबा को समर्पित है। हालांकि, आप अपनी दैनिक पूजा के दौरान साईं बाबा की यह आरती करके साईं बाबा की विशेष […]

Advertisement
Sai Baba Aarti: बनाना चाहते हैं सभी बिगड़े काम, तो पूजा के समय जरूर करें साईं बाबा की ये आरती
  • May 19, 2024 9:13 am Asia/KolkataIST, Updated 7 months ago

नई दिल्लीः आध्यात्मिक गुरु साईं बाबा की मुख्य अवधारणा थी कि हर किसी का एक गुरु होता है। उन्होंने अपने चमत्कारों और अच्छे कार्यों से मानवता को प्रेरित किया। दरअसल गुरुवार का दिन साईं बाबा को समर्पित है। हालांकि, आप अपनी दैनिक पूजा के दौरान साईं बाबा की यह आरती करके साईं बाबा की विशेष कृपा का आनंद ले सकते हैं।

साईं बाबा की आरती

भक्तजनों के कारण, उनके कष्ट निवारण॥

शिरडी में अवतरे, ॐ जय साईं हरे॥ ॐ जय…॥

दुखियन के सब कष्टन काजे, शिरडी में प्रभु आप विराजे।

फूलों की गल माला राजे, कफनी, शैला सुन्दर साजे॥

कारज सब के करें, ॐ जय साईं हरे ॥

ॐ जय साईं हरे, बाबा शिरडी साईं हरे।

काकड़ आरत भक्तन गावें, गुरु शयन को चावड़ी जावे

सब रोगों को उदी भगावे, गुरु फकीरा हमको भावे॥

भक्तन भक्ति करें, ॐ जय साईं हरे ॥

ॐ जय साईं हरे, बाबा शिरडी साईं हरे।

हिन्दु मुस्लिम सिक्ख इसाईं, बौद्ध जैन सब भाई भाई।

रक्षा करते बाबा साईं, शरण गहे जब द्वारिकामाई॥

अविरल धूनि जरे, ॐ जय साईं हरे ॥

ॐ जय साईं हरे, बाबा शिरडी साईं हरे।

भक्तों में प्रिय शामा भावे, हेमडजी से चरित लिखावे।

गुरुवार की संध्या आवे, शिव, साईं के दोहे गावे॥

अंखियन प्रेम झरे, ॐ जय साईं हरे ॥

ॐ जय साईं हरे, बाबा शिरडी साईं हरे।

ॐ जय साईं हरे, बाबा शिरडी साईं हरे।

शिरडी साईं हरे, बाबा ॐ जय साईं हरे॥

ॐ जय साईं हरे, बाबा शिरडी साईं हरे।

भक्तजनों के कारण, उनके कष्ट निवारण॥

यह भी पढ़ें –


Drug Alert: हिमाचल में बनीं कैंसर, बीपी व हार्ट सहित 23 दवाओं के सैंपल फेल

Advertisement